Reported By: Anjay Yadav
,Kondagaon Crime News/Image Source: IBC24
Kondagaon Crime News कोण्डागांव: छत्तीसगढ़ के कोण्डागांव जिले से एक चौकाने वाला मामला सामने आया है। जिले में नौ महीने पहले हुए दुष्कर्म के मामले में पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है। पीड़िता के साथ दुष्कर्म किसी बाहरी व्यक्ति ने नहीं बल्कि उसके सौतेले भाई ने ही किया था। मामले का खुलासा होते ही पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर न्यायालय में पेश कर दिया है।
Kondagaon Crime News मिली जानकारी के अनुसार, पूरा मामला माकड़ी थाना क्षेत्र का है। यहाँ लगभग 8–9 महीने पहले युवती के साथ किसी अज्ञात व्यक्ति ने दुष्कर्म किया था, जिसके कारण वह गर्भवती हो गई। पीड़िता ने 6 नवंबर को एक नवजात शिशु को जन्म दिया। बच्चे के जन्म के बाद रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने पूछताछ शुरू की।
Kondagaon Crime News महिला पुलिस अधिकारी ने जब पूछताछ की, तो पीड़िता ने बताया कि उसके साथ दुष्कर्म किसी बाहरी व्यक्ति ने नहीं बल्कि उसके सौतेले भाई सगउराम सोरी ने किया था। इसके बाद पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की, जिसमें उसने अपना अपराध स्वीकार कर लिया। इसके बाद आज आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर न्यायालय में प्रस्तुत किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।