CG Politics: जिस डॉक्टर को ननकी राम कंवर बता रहे थे कामचोर.. वो हर माह कर रही 200 मरीजों का इलाज, कई और आरोप भी निकले खोखले

जिस डॉक्टर को ननकी राम कंवर बता रहे थे कामचोर.. Korba News: Big revelation on the allegations of Nankiram Kanwar

CG Politics: जिस डॉक्टर को ननकी राम कंवर बता रहे थे कामचोर.. वो हर माह कर रही 200 मरीजों का इलाज, कई और आरोप भी निकले खोखले

Reported By: dhiraj dubay,
Modified Date: September 25, 2025 / 12:22 am IST
Published Date: September 24, 2025 8:50 pm IST

कोरबा: छत्तीसगढ़ की राजनीति में पिछले तीन दिनों से जिस विवाद ने सबसे ज्यादा सुर्खियां बटोरीं, वह अब नए मोड़ पर पहुंच गया है। भाजपा के वरिष्ठ आदिवासी नेता और पूर्व गृहमंत्री ननकीराम कंवर ने हाल ही में कोरबा कलेक्टर अजीत वसंत पर भ्रष्टाचार और मनमानी के गंभीर आरोप लगाते हुए तीन दिन में तबादले की मांग कर दी थी। उन्होंने यहां तक कहा था कि मांग पूरी न होने पर वे शासन-प्रशासन के खिलाफ धरने पर बैठेंगे, लेकिन अब जब शिकायतों की जांच आगे बढ़ी है तो कई दावे खोखले साबित हो रहे हैं। शुरुआती रिपोर्ट्स ने यह साफ कर दिया है कि ननकीराम कंवर को गुमराह कर एक ईमानदार अफसर के खिलाफ मोर्चा खोलने की कोशिश हुई है।

महिला डॉक्टर पर लगाया था कामचोरी का आरोप, रिकॉर्ड ने खोली पोल

सबसे पहले बात उस महिला डॉक्टर की, जिस पर कंवर ने “बिना काम वेतन लेने” का आरोप लगाया था। जांच में मेडिकल कॉलेज अस्पताल के आधिकारिक रिकॉर्ड खंगाले गए। नतीजे चौंकाने वाले रहे। पिछले 12 माह में महिला डॉक्टर ने कुल 623 ऑपरेशन किए हैं। औसतन हर महीने 52 ऑपरेशन। प्रतिदिन लगभग 2–3 ऑपरेशन। इसके अलावा हर माह 200 से अधिक मरीजों का उपचार। ये आंकड़े अपने आप में बहुत कुछ कहते हैं। जिस डॉक्टर को कंवर ने निशाना बनाया, वह लगातार ओपीडी और ऑपरेशन थिएटर दोनों में सक्रिय रही हैं। अब सवाल उठता है कि इतने ठोस आंकड़ों के सामने कंवर के आरोपों की कोई विश्वसनीयता कैसे बचती है?

पाकसाफ बताने वाले नेता पर ही काले धब्बे

ननकीराम कंवर ने अपनी शिकायत में भाजपा नेता नूतन राजवाड़े को पाकसाफ बताने की कोशिश की थी, लेकिन जांच से साफ हो गया कि हकीकत इसके बिल्कुल उलट है। राजवाड़े ने सरकारी जमीन पर कब्जा कर पेट्रोल पंप बना रखा है। यही नहीं शिकायतकर्ता ने ही खुलेआम गाली-गलौज की थी। रजगामार पंचायत के मामले में तो प्रशासन ने जांच कर गबन के आरोप सही पाए और कार्रवाई की। ऐसे में यह सवाल उठना स्वाभाविक है कि आखिर ऐसे विवादित व्यक्ति का पक्ष लेकर कंवर किसका एजेंडा साध रहे थे?

 ⁠

मलगांव मुआवजा प्रकरण – खुलासा भी प्रशासन की जांच से

कंवर ने मलगांव और अन्य इलाकों में फर्जी मुआवजा बांटने का आरोप लगाकर कलेक्टर को घेरने की कोशिश की, लेकिन हकीकत यह है कि मुआवजा घोटाले की परतें भी प्रशासनिक जांच से ही खुलीं। जिन मामलों को कंवर भ्रष्टाचार बताकर प्रचारित कर रहे हैं, दरअसल उनकी पोल खुद जिला प्रशासन ने खोली और दोषियों पर कार्रवाई की।

सियासी गलियारों में उठ रहे कई सवाल

अब जब शिकायत के अधिकांश बिंदु खोखले साबित हो रहे हैं। राजनीतिक गलियारों में यह सवाल जोर पकड़ने लगा है कि आखिर ननकीराम कंवर को किसने गुमराह किया? क्या वरिष्ठ आदिवासी नेता को जानबूझकर मोहरा बनाकर ईमानदार और सख्त कलेक्टर अजीत वसंत की छवि धूमिल करने की कोशिश की गई? दबी जबान से कई लोग इसमें कांग्रेसियों के हाथ होने की भी बात कह रहे हैं।

मुख्यमंत्री ने कहा था – होगी जांच

मुख्यमंत्री ने खुद कहा था कि ननकीराम कंवर की शिकायतों की जांच कराई जाएगी। जांच शुरू होते ही सच्चाई सामने आने लगी है। डॉक्टर पर लगाए गए आरोप बेबुनियाद निकले। नूतन राजवाड़े का कब्जा सामने आया और मुआवजा घोटाले का खुलासा भी प्रशासन की कार्रवाई से ही हुआ।

M S Report by Deepak Sahu

यह भी पढ़ें


लेखक के बारे में

सवाल आपका है.. पत्रकारिता के माध्यम से जनसरोकारों और आप से जुड़े मुद्दों को सीधे सरकार के संज्ञान में लाना मेरा ध्येय है। विभिन्न मीडिया संस्थानों में 10 साल का अनुभव मुझे इस काम के लिए और प्रेरित करता है। कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय से इलेक्ट्रानिक मीडिया और भाषा विज्ञान में ली हुई स्नातकोत्तर की दोनों डिग्रियां अपने कर्तव्य पथ पर आगे बढ़ने के लिए गति देती है।