Owaisi Latest News: बिहार में कितनी सीटों पर चुनाव लड़ेगी AIMIM? इंडिया गठबंधन के सामने ओवैसी ने रख दी ये बड़ी शर्त, आई लव मुहम्मद’ विवाद पर भी कही बड़ी बात

बिहार में कितनी सीटों पर चुनाव लड़ेगी AIMIM? Owaisi Latest News: How many seats will AIMIM contest in Bihar?

  •  
  • Publish Date - September 24, 2025 / 07:01 PM IST,
    Updated On - September 25, 2025 / 12:23 AM IST

Owaisi Latest News. Image Source- ANI

किशनगंज: Owaisi Latest News: बिहार में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की मदद करने के आरोपों पर नाराजगी जताते हुए ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने बुधवार को कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में अगर उनकी पार्टी को छह सीट दी जाती हैं तो वह विपक्षी दलों के गठबंधन ‘इंडिया’ में शामिल हो जाएंगे।

Owaisi Latest News: हैदराबाद से सांसद ओवैसी किशनगंज में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। किशनगंज उत्तर बिहार का एक ऐसा जिला है जहां की लगभग दो-तिहाई आबादी मुस्लिम है। यहीं से उन्होंने तीन दिवसीय ‘सीमांचल न्याय यात्रा’ की शुरुआत की। ओवैसी ने कहा, “मेरी पार्टी के बिहार प्रदेश अध्यक्ष ने विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव को कई पत्र लिखे हैं। आखिरी पत्र में अनुरोध किया गया है कि विधानसभा की 243 सीटों में से एआईएमआईएम को छह सीटें दी जाएं।” उन्होंने कहा, “अब गेंद ‘इंडिया’ गठबंधन के पाले में है। हमने यह पहल इसलिए की ताकि हम पर भाजपा की मदद करने का आरोप न लगे। अगर गठबंधन की तरफ से उचित जवाब नहीं मिलता है तो यह साफ हो जाएगा कि वास्तव में भाजपा की मदद कौन कर रहा है।”

Read More : Modi Cabinet: बिहार चुनाव से पहले मोदी सरकार का बड़ा तोहफा, साहेबगंज-अरेराज-बेतिया खंड को 4-लेन बनाने की मंजूरी 

पिछले विधानसभा चुनाव में 20 सीटों पर उतारे थे उम्मीदवार

गौरतलब है कि पिछले विधानसभा चुनाव में एआईएमआईएम ने 20 सीटों पर उम्मीदवार उतारे थे और उनमें से पांच पर जीत दर्ज की थी। हालांकि, दो साल बाद प्रदेश अध्यक्ष अख्तरुल इमान को छोड़कर पार्टी के सभी विधायक राष्ट्रीय जनता दल (राजद) में शामिल हो गए। हालांकि आरोप लगा था कि एआईएमआईएम द्वारा मुस्लिम मतदाताओं, खासकर सीमांचल क्षेत्र में अल्पसंख्यक समुदाय में सेंधमारी की वजह से ही महागठबंधन पिछले विधानसभा चुनाव में बहुमत पाने से चूक गया था। यादव की उस कथित टिप्पणी के बारे में औवेसी से पूछा गया जिसमें विधानसभा में विपक्ष के नेता ने कहा था कि वह एआईएमआईएम को बिहार में तभी सीटें देंगे जब राजद को हैदराबाद में कुछ सीटें चुनाव लड़ने के लिए मिलें। इस टिप्पणी पर ओवैसी ने पलटवार करते हुए कहा, “वह (यादव) ‘इंडिया’ गठबंधन का हिस्सा हैं और तेलंगाना में कांग्रेस सत्ता में है। वह चाहें तो वहां चुनाव लड़ें और वोट हासिल करें, मुझे कोई आपत्ति नहीं है।” जब उनसे पूछा गया कि उनकी पार्टी ने अन्य घटक दलों जैसे कांग्रेस और वाम दलों से बातचीत क्यों नहीं की तो ओवैसी ने कहा, “क्योंकि राज्य में ‘इंडिया’ गठबंधन का नेतृत्व राजद ही कर रहा है।”

Read More : Uttarakhand News: नकल प्रकरणों पर सीएम धामी की सख्ती, खुले मंच से दी बड़ी चेतावनी, कहा- ‘नकल जिहादियों’ को मिट्टी में… 

‘आई लव मुहम्मद’ विवाद पर कही ये बड़ी बात

हैदराबाद से सांसद ने उत्तर प्रदेश में मुस्लिम युवकों पर ‘आई लव मोहम्मद’ लिखे पोस्टर लगाने के लिए दर्ज मामलों को “गलत और असंवैधानिक” बताया। उन्होंने कहा, “ये प्राथमिकी संविधान के अनुच्छेद 25 में प्रदत्त धर्म की स्वतंत्रता के अधिकार का उल्लंघन करती हैं। उत्तर प्रदेश पुलिस का यह तर्क मान्य नहीं है कि वह किसी नई परंपरा की अनुमति नहीं दे सकती। मुसलमान हमेशा से अपने पैग़ंबर से मोहब्बत करते आए हैं।” असदुद्दीन ओवैसी ने कहा, “यह कानपुर से शुरू हुआ। शायद एडीजीपी ने कहा कि कोई नया पोस्टर नहीं चिपकाया जा सकता। हमने तब सोशल मीडिया पर कहा कि हम मुहम्मद से प्यार करते हैं, हर मुसलमान मुहम्मद से प्यार करता है… अगर हम मुसलमान हैं और मुहम्मद को जानते हैं, तो उन्होंने सिखाया है कि केवल अल्लाह को ही इबादत करनी चाहिए और प्यार करना चाहिए। इसलिए, यह हमारे विश्वास का एक हिस्सा है। अनुच्छेद 25 धार्मिक स्वतंत्रता के अधिकार की बात करता है। संविधान हमें मौलिक अधिकार प्रदान करता है। आप इसे कैसे छीन सकते हैं? यह गलत है।”

इन्हें भी पढ़ेंः-