Korba Crime News in Hindi: चैतुरगढ़ के जंगल में पुलिस के स्पेशल टीम की दबिश.. 15 जुआरियों के पास से 18 बाइक, एक कार और लाखों रुपये बरामद

पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ जुआ अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है। कोरबा पुलिस ने स्पष्ट किया है कि जिले में अवैध गतिविधियों के खिलाफ सख्त कदम उठाए जाएंगे।

  • Reported By: dhiraj dubay

    ,
  •  
  • Publish Date - July 15, 2025 / 11:46 AM IST,
    Updated On - July 15, 2025 / 11:46 AM IST

Big gambling racket exposed in Korba || Image- IBC24 News File

Big gambling racket exposed in Korba: कोरबा: जिले के पाली थाना क्षेत्र में लंबे समय से चल रहे जुए के कारोबार पर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। मिली जानकारी के अनुसार, चैतुरगढ़ पहाड़ में संचालित हो रहे जुआ अड्डे की सूचना पर पुलिस ने दबिश दी और मौके से 15 लोगों को जुआ खेलते हुए गिरफ्तार किया।.

READ MORE: Bijapur Naxal News: नक्सलियों ने की शिक्षा दूत की हत्या, जंगल में ले जाकर दिया वारदात को अंजाम, इलाके में दहशत का माहौल

फ़िल्मी स्टाइल में दी दबिश

कोरबा पुलिस की स्पेशल टास्क टीम ने फिल्मी अंदाज़ में कार्रवाई करते हुए जुआरियों को रंगे हाथों पकड़ा। मौके से लाखों रुपये नकद, 18 मोटरसाइकिलें और एक कार जब्त की गई है। इस छापेमारी ने इलाके में हड़कंप मचा दिया है। इस कार्रवाई को कटघोरा थाना प्रभारी धर्म नारायण तिवारी के नेतृत्व में अंजाम दिया गया। वहीं, कोरबा पुलिस अधीक्षक की टास्क टीम ने इस ऑपरेशन में अहम भूमिका निभाई।

READ ALSO: Layoff Government Employees News Today: नौकरी से निकाले जाएंगे शिक्षा विभाग में कार्यरत 1000 से अधिक कर्मचारी, छंटनी के आदेश पर कोर्ट ने लगाई मुहर

जुआ एक्ट तहत

Big gambling racket exposed in Korba: पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ जुआ अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है। कोरबा पुलिस ने स्पष्ट किया है कि जिले में अवैध गतिविधियों के खिलाफ सख्त कदम उठाए जाएंगे। पुलिस ने आम जनता से अपील की है कि किसी भी तरह की अवैध गतिविधि की सूचना तुरंत संबंधित थाना या पुलिस कंट्रोल रूम को दें, ताकि समय पर कार्रवाई की जा सके।