Reported By: dhiraj dubay
,Big gambling racket exposed in Korba || Image- IBC24 News File
Big gambling racket exposed in Korba: कोरबा: जिले के पाली थाना क्षेत्र में लंबे समय से चल रहे जुए के कारोबार पर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। मिली जानकारी के अनुसार, चैतुरगढ़ पहाड़ में संचालित हो रहे जुआ अड्डे की सूचना पर पुलिस ने दबिश दी और मौके से 15 लोगों को जुआ खेलते हुए गिरफ्तार किया।.
कोरबा पुलिस की स्पेशल टास्क टीम ने फिल्मी अंदाज़ में कार्रवाई करते हुए जुआरियों को रंगे हाथों पकड़ा। मौके से लाखों रुपये नकद, 18 मोटरसाइकिलें और एक कार जब्त की गई है। इस छापेमारी ने इलाके में हड़कंप मचा दिया है। इस कार्रवाई को कटघोरा थाना प्रभारी धर्म नारायण तिवारी के नेतृत्व में अंजाम दिया गया। वहीं, कोरबा पुलिस अधीक्षक की टास्क टीम ने इस ऑपरेशन में अहम भूमिका निभाई।
Big gambling racket exposed in Korba: पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ जुआ अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है। कोरबा पुलिस ने स्पष्ट किया है कि जिले में अवैध गतिविधियों के खिलाफ सख्त कदम उठाए जाएंगे। पुलिस ने आम जनता से अपील की है कि किसी भी तरह की अवैध गतिविधि की सूचना तुरंत संबंधित थाना या पुलिस कंट्रोल रूम को दें, ताकि समय पर कार्रवाई की जा सके।