Korba Bijli Vibhag News : साहब की ‘बिजली’ गुल! खेत में ट्रांसफार्मर लगाने के बदले किसान से मांगी थी मोटी रकम, ACB को पड़ गई भनक, फिर….

Ads

छत्तीसगढ़ के कोरबा ज़िले में एंटी करप्शन ब्यूरो ने बड़ी कार्रवाई करते हुए बिजली विभाग के असिस्टेंट इंजीनियर को 30 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है। आरोपी किसान से ट्रांसफॉर्मर लगाने के बदले 80 हजार रुपये की मांग कर रहा था।

  •  
  • Publish Date - January 28, 2026 / 09:30 PM IST,
    Updated On - January 28, 2026 / 09:34 PM IST

Korba Bijli Vibhag News /i Image Source : AI

HIGHLIGHTS
  • कोरबा ज़िले में ACB ने बिजली विभाग के असिस्टेंट इंजीनियर को रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया।
  • किसान से खेत में ट्रांसफॉर्मर लगाने के बदले 80 हजार रुपये की मांग की गई थी।
  • किसान से खेत में ट्रांसफॉर्मर लगाने के बदले 80 हजार रुपये की मांग की गई थी।

कोरबा : छत्तीसगढ़ के कोरबा ज़िले में न्यायधानी बिलासपुर के एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) की टीम ने बड़ी कार्रवाई की है। टीम ने बिजली विभाग के असिस्टेंट इंजीनियर को 30 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है। इंजीनियर ने किसान से खेत में ट्रांसफॉर्मर लगाने के नाम पर 80 हजार रुपये की रिश्वत मांगी थी।

80,000 रुपये की मांग की थी

मिली जानकारी के अनुसार, किसान ने अपने खेत में बिजली विभाग के माध्यम से ट्रांसफॉर्मर लगाने के लिए आवेदन किया था। Korba ACB Action विभाग के असिस्टेंट इंजीनियर ने काम को आगे बढ़ाने के बदले 80,000 रुपये की मांग की थी। इंजीनियर ने किसान से पहली किस्त के रूप में 30 हजार रुपये देने को कहा।

30,000 रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों दबोचा

इसके बाद किसान ने इसकी शिकायत बिलासपुर एसीबी कार्यालय में की। Korba News Today शिकायत के बाद एसीबी की टीम कोरबा पहुँची और इंजीनियर को 30,000 रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों धर दबोचा। टीम ने आरोपी के पास से रिश्वत की रकम बरामद कर मामला दर्ज करते हुए आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। आपको बता दें कि इससे पहले एंटी करप्शन ब्यूरो ने सक्ती और कोरिया ज़िले में कार्रवाई कर रिश्वत लेने के आरोप में एक पुलिस कर्मचारी समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया था।

ह भी पढ़ें

यह कार्रवाई किस एजेंसी ने की है?

यह कार्रवाई न्यायधानी बिलासपुर की एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) टीम ने की है।

आरोपी इंजीनियर ने कितनी रिश्वत मांगी थी?

आरोपी ने ट्रांसफॉर्मर लगाने के बदले कुल 80,000 रुपये की रिश्वत मांगी थी।

. एसीबी ने आरोपी को कैसे पकड़ा?

किसान की शिकायत के बाद एसीबी ने जाल बिछाया और 30,000 रुपये की रिश्वत लेते हुए आरोपी को रंगे हाथों गिरफ्तार किया।