सट्टे की लत ने भांजे को बना दिया अपराधी, मामा की गैरमौजूदगी में पहुंचा घर, दिया वारदात को अंजाम
सट्टे की लत ने भांजे को बना दिया अपराधी, मामा की गैरमौजूदगी में पहुंचा घर! kalyan satta matka, kalyan satta matka results,
धीरज दुबे, कोरबाः kalyan satta matka सट्टे और जुए की लत इंसान को बड़ी तेजी से अपनी गिरफ्त में लेती है। इसकी गिरफ्त में आने के बाद इंसान सपनों और कल्पनाओं की दुनिया में चला जाता है, उसे लगता है इस बार नहीं तो अगली बार किस्मत जरूर उसे गले लगाएगी।जैकपॉट के इंतजार में वो अपनी गाढ़ी कमाई भी गंवा बैठता है और इसी खोई हुई रकम को वापस पाने के चक्कर में वो कर बैठता है ऐसा गुनाह जिसके बाद उसके हाथ सिवाए पछतावे के कुछ और नहीं लगता।
kalyan satta matka पुलिस की गिरफ्त में खड़े इन शातिर बदमाशों पर लाखों रुपये की डकैती को अंजाम देने का आरोप है। 24 जून की रात कोरबा के महाराणा प्रताप नगर में नकाबपोश बदमाशों ने राजकुमार निर्मलकर के घर पर धावा बोला। घर में राजकुमार की बेटी और बूढ़ी मां मौजूद थीं। बदमाशों ने हथियारों की नोंक पर दोनों को बंधक बना लिया। इसके बाद बादमाशों ने दोनों महिलाओं को जान से मारने की धमकी दी, जिससे घबराकर राजकुमार की बेटी रितु की निशानदेही पर घर में रखी नकदी और जेवर लूटकर रफूचक्कर हो गए।
Read More: दरगाह-मंदिर पर चला प्रशासन का बुलडोजर, भारी पुलिस बल की तैनाती
वारदात के बाद राजकुमार के बेटी रितु ने घटना की जानकारी पुलिस को दी, जिसके बाद एसपी यू उदय किरण के निर्देश पर पुलिस ने अलग-अलग टीमें बनाकर आरोपियों की तलाश शुरू की। साइबर सेल और पुलिस की टीम पीड़ित राजकुमार के घर के आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल ही रही थी कि इसी दौरान राजकुमार की पत्नी सुमन ने अपने भांजे भोला उर्फ प्रकाश और उसके साथी अनिल महाराज पर वारदात में शामिल होने का शक जताया।
परिवार के लोगों ने बताया कि ये दोनों वारदात से दो दिन पहले ही घर आए थे। ये दोनों बदमाश किस्म के हैं। परिवारवालों की जानकारी पर पुलिस ने प्रकाश निर्मलकर और अनिल महाराज को हिरासत में लेकर पुछताछ शुरू की। पहले तो वो पुलिस को बरगलाते रहे, लेकिन जैसे की खाकी ने पूछताछ में थोड़ी कड़ाई दिखाई तो दोनों टूट गए और उन्होंने डकैती की बात मानते हुए अपना जुर्म कबूल कर लिया।
आरोपियों ने पुलिस को बताया कि प्रकाश ने IPL में सट्टा खेलने के लिए पांच लाख रुपये का कर्ज लिया था और उसके दूसरे साथी भी कर्ज में डूबे थे। प्रकाश को इस बात की जानकारी थी कि उसके मामा के घर में लाखों रुपये कैश और जेवर रखे हैं। उसने दोस्तों के साथ मिलकर मामा राजकुमार के घर पर डाका डालने का प्लान बनाया। 23 जून को उसने पहले तो मामा के घर जाकर अच्छे तरीके से रेकी की और फिर 24 जून की रात दोस्तों के साथ मिलकर वारदात को अंजाम दिया। डकैती का खुलासा और आरोपियों के कबूलनामें के बाद पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर लूटे गए सामान में से 1 लाख 60 हजार रुपये कैश और करीब 20 लाख रुपये से सोने-चांदी के गहने बरामद कर लिए हैं। वारदात को अंजाम देने वाले चार आरोपी फरार हैं, जिनकी तलाश में पुलिस खाक छान रही है।
लालच की हवस इंसान को जहनी तौर पर इस कदर अंधा बना देती है कि उसे सिवाए अपने टारगेट के कुछ और नजर नहीं आता और लालच की इसी हवस को पूरा करने के चक्कर में वो कर बैठता है गुनाह। अगर प्रकाश ने लालच में आकर सट्टे में हाथ न आजमाया होता तो न तो वो लाखों रुपये गंवता और ही उसे कर्ज चुकाने के लिए अपने ही मामा के घर में डालने के लिए मजबूर होना पड़ता
देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Facebook



