Reported By: dhiraj dubay
,Korba News, image source: ibc24
कोरबा: Korba News, कोरबा में वन विभाग की टीम पर जानलेवा हमला का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि प्लांटेशन के लिए वन विभाग की टीम ग्राम आछीमार में सर्वे करने पहुंची थी। यहां वन भूमि पर अपना कब्जा बताने वाले ग्रामीण ने अपने बेटे के साथ मिलकर डिप्टी रेंजर और महिला वनकर्मी पर हमला बोल दिया। बताया जा रहा है कि मारपीट की इस घटना को देख महिला वनकर्मी मौके से भागकर खुद को बचा सकी।
Deputy Ranger and female forest guard attacked in korba घटना की जानकारी के बाद रेंजर ने इस पूरे घटना की रिपोर्ट सिविल लाइन थाना में दर्ज करायी है। जानकारी के मुताबिक ये पूरा मामला कोरबा वनमंडल के ग्राम आंधीमार का है। कोरबा रेंज के रेंजर एम.शर्मा ने बताया कि वन विभाग की टीम आज ग्राम आछीमार गयी हुई थी। यहां सीएफ प्लांटेशन के लिए जमीन का सर्वे किया जा रहा था।
Korba latest News, रेंजर ने बताया कि गांव में रहने वाले छोटूलाल ने क्षेत्र में करीब 4 एकड़ से अधिक वन भूमि पर कब्जा कर रखा है। इसे लेकर पहले भी उसे वन विभाग की तरफ से नोटिस जारी किया जा चुका है। बावजूद इसके आज जब वन विभाग की टीम मौके पर सर्वे करने पहुंची, तो वह दोबारा उक्त भूमि पर अपना कब्जा बताकर वन विभाग की टीम के साथ विवाद करने लगा।
वन विभाग की टीम ने जब सर्वे करना शुरू किया, तब छोटूलाल ने अपने बेटे बाबूलाल के साथ मिलकर मौके पर मौजूद डिप्टी रेंजर प्रमोद निर्गुण पर हमला बोल दिया। मारपीट की घटना को देख मौके पर मौजूदा उर्मिला मार्को भागने लगी। जिसे आरोपियों ने मारपीट करने के लिए काफी दूर तक दौड़ाया गया।
इस घटना में घायल डिप्टी रेंजर और महिला वनकर्मी ने मुख्यालय पहुंचकर घटना की जानकारी दी। जिसके बाद कोरबा रेंज के रेंजर एम.शर्मा ने पीड़ित डिप्टी रेंजर और महिला वनकर्मी के साथ सिविल लाइन थाना पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज करायी है। पुलिस ने रेंजर की शिकायत पर आरोपी पिता-पुत्र के खिलाफ अपराध दर्ज कर घटना के कारणों की जांच शुरू कर दी है।