Korba News: डिप्टी रेंजर और महिला वन रक्षक पर हमला, वन क​र्मियों ने भागकर बचाई जान

Korba News: वन भूमि पर अपना कब्जा बताने वाले ग्रामीण ने अपने बेटे के साथ मिलकर डिप्टी रेंजर और महिला वनकर्मी पर हमला बोल दिया। बताया जा रहा है कि मारपीट की इस घटना को देख महिला वनकर्मी मौके से भागकर खुद को बचा सकी।

  • Reported By: dhiraj dubay

    ,
  •  
  • Publish Date - August 13, 2025 / 07:53 PM IST,
    Updated On - August 13, 2025 / 07:55 PM IST

Korba News, image source: ibc24

HIGHLIGHTS
  • डिप्टी रेंजर और महिला वन रक्षक पर हमला
  • मौके से भागकर महिला कर्मी ने बचाई जान
  • प्लांटेशन सर्वे के दौरान ग्रामीण ने किया हमला
  • सिविल लाइन थाना क्षेत्र के आंछीमार गांव की घटना

कोरबा: Korba News, कोरबा में वन विभाग की टीम पर जानलेवा हमला का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि प्लांटेशन के लिए वन विभाग की टीम ग्राम आछीमार में सर्वे करने पहुंची थी। यहां वन भूमि पर अपना कब्जा बताने वाले ग्रामीण ने अपने बेटे के साथ मिलकर डिप्टी रेंजर और महिला वनकर्मी पर हमला बोल दिया। बताया जा रहा है कि मारपीट की इस घटना को देख महिला वनकर्मी मौके से भागकर खुद को बचा सकी।

सीएफ प्लांटेशन के लिए किया जा रहा था जमीन का सर्वे

Deputy Ranger and female forest guard attacked in korba घटना की जानकारी के बाद रेंजर ने इस पूरे घटना की रिपोर्ट सिविल लाइन थाना में दर्ज करायी है। जानकारी के मुताबिक ये पूरा मामला कोरबा वनमंडल के ग्राम आंधीमार का है। कोरबा रेंज के रेंजर एम.शर्मा ने बताया कि वन विभाग की टीम आज ग्राम आछीमार गयी हुई थी। यहां सीएफ प्लांटेशन के लिए जमीन का सर्वे किया जा रहा था।

read more:  Weather Update: फिर बदलेगा मौसम का मिजाज, 19 अगस्त तक होगी भारी बारिश, मौसम विभाग ने कई हिस्सों के लिए जताई संभावना

करीब 4 एकड़ से अधिक वन भूमि पर कब्जा

Korba latest News, रेंजर ने बताया कि गांव में रहने वाले छोटूलाल ने क्षेत्र में करीब 4 एकड़ से अधिक वन भूमि पर कब्जा कर रखा है। इसे लेकर पहले भी उसे वन विभाग की तरफ से नोटिस जारी किया जा चुका है। बावजूद इसके आज जब वन विभाग की टीम मौके पर सर्वे करने पहुंची, तो वह दोबारा उक्त भूमि पर अपना कब्जा बताकर वन विभाग की टीम के साथ विवाद करने लगा।

वन विभाग की टीम ने जब सर्वे करना शुरू किया, तब छोटूलाल ने अपने बेटे बाबूलाल के साथ मिलकर मौके पर मौजूद डिप्टी रेंजर प्रमोद निर्गुण पर हमला बोल दिया। मारपीट की घटना को देख मौके पर मौजूदा उर्मिला मार्को भागने लगी। जिसे आरोपियों ने मारपीट करने के लिए काफी दूर तक दौड़ाया गया।

read more: Agar Malwa News: फिल्म पुष्पा स्टाइल में शराब तस्करी! टैंकर में तेल के ड्रम में छुपाई थी 2 करोड़ की जखीरा बराबद, नजारा देख दंग रह

इस घटना में घायल डिप्टी रेंजर और महिला वनकर्मी ने मुख्यालय पहुंचकर घटना की जानकारी दी। जिसके बाद कोरबा रेंज के रेंजर एम.शर्मा ने पीड़ित डिप्टी रेंजर और महिला वनकर्मी के साथ सिविल लाइन थाना पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज करायी है। पुलिस ने रेंजर की शिकायत पर आरोपी पिता-पुत्र के खिलाफ अपराध दर्ज कर घटना के कारणों की जांच शुरू कर दी है।