Korba executive engineer Death
Korba Executive Engineer Death: कोरबा। छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले के जल संसाधन विभाग के इंजीनियर की मौत से हड़कंप मच गया है। एक्जीक्यूटिव इंजीनियर की संदिग्ध परिस्थिति में मौत से घर में मातम पसर गया है। बता दें कि एक्जीक्यूटिव इंजीनियर के शरीर पर चोट के कई निशान पाए गए हैं। परिजनों ने मारपीट कर हत्या की आशंका भी जताई है।
बता दें कि एक्जीक्यूटिव इंजीनियर पर शराब के नशे में कुछ दिन पहले हंगामे का आरोप लगा था। हफ्तेभर पहले पड़ोसी के साथ कार्यपालन अभियंता राजेश धवनकर का शराब पीने को लेकर विवाद भी हुआ था। इसे लेकर पड़ोसी ने इंजीनियर के खिलाफ मानिकपुर चौकी में शिकायत दर्ज कराई थी।
फिलहाल पूरे मामले की जांच में पुलिस जुटी हुई है। वहीं, शव की जांच के बाद उसे पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवाया है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत की सही वजह का खुलासा हो सकेगा। बताया जा रहा है कि घंटाघर के पास पावर हाइट्स के मून ब्लॉक के आवास क्रमांक- 304 में सिंचाई विभाग के एग्जीक्यूटिव इंजीनियर राजेश धवनकर अपनी पत्नी के साथ रहते थे।