Food Poisoning In Korba:
कोरबा। Food Poisoning In Korba: जिला अस्पताल में फूड प्वाइजनिंग का मामला सामने आया है, पसान के पत्थरफोड़ गांव के एक परिवार के लोग फ़ूड प्वाइजनिंग के शिकार हुए है। फूड पॉइजनिंग के शिकार हुए परिवार के लोगों ने पारिवारिक विवाद के कारण नाराज दामाद के द्वारा खाने में जहर मिलाने का आरोप लगाया है। बताया गया कि, खाना खाने के बाद उल्टी दस्त से परेशान परिवार के लोगों को एंबुलेंस की मदद से अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहाँ सभी का इलाज जारी है।
Food Poisoning In Korba: दरअसल, पसान के पत्थर फोड़ गांव का एक परिवार के लोग रात में भिंडी तरोई की सब्जी खाने से उल्टी दस्त से परिवार के लोग परेशान हो गए, जिसमें बच्चे,बुजुर्ग,महिलाएं सहित कल रात में कुल 9 लोगों की तबीयत बिगड़ने पर सभी को एंबुलेंस की मदद से गौरेला पेंड्रा मरवाही जिला अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया, जहां सभी का इलाज जारी है। वहीं अब इस मामले में एक व्यक्ति की हालत गंभीर बनी हुई है। मिली जानकारी के अनुसार बताया गया कि, परिजनों ने नाराज दामाद के द्वारा खाने में चुपके से जहर मिलाने का आरोप लगाया है, जिसमें पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।