IAS पर उनकी ही पत्नी ने लगाए अप्राकृतिक यौन शोषण समेत प्रताड़ना के आरोप, कोर्ट ने दिए FIR के निर्देश

IAS was accused of harassment including unnatural sexual abuse: संदीप कुमार झा तेलंगाना कैडर के IAS हैं। शिकायत के बाद इस मामले में कोरबा कोर्ट ने कलेक्अर के खिलाफ FIR के निर्देश दिए हैं।

  •  
  • Publish Date - June 10, 2023 / 12:05 AM IST,
    Updated On - June 10, 2023 / 12:06 AM IST

Kerala High Court on Sexual Harassment | Source : File Photo

IAS was accused of harassment including unnatural sexual abuse कोरबा। IAS संदीप कुमार झा पर उनकी ही पत्नी ने दहेज प्रताड़ना का आरोप लगाया है। इसके साथ ही पीड़िता ने अप्राकृतिक यौन शोषण का भी आरोप लगाया है। बता दें कि संदीप कुमार झा तेलंगाना कैडर के IAS हैं। शिकायत के बाद इस मामले में कोरबा कोर्ट ने कलेक्अर के खिलाफ FIR के निर्देश दिए हैं।

read more:  दमोह के गंगा जमना स्कूल को लेकर रोज हो रहे खुलासे पर खुलासे, ओवैसी के बयान से आया सियासी उबाल