Katghora Latest News: तालाब ने उगली मासूमों लाश तो मच गया परिवार में कोहराम.. नहाने के दौरान हुए थे लापता, SDRF को मिली कामयाबी
पूरे रेस्क्यू को एसडीआरएफ की टीम लीड कर रही थी। बोट और रस्सियों की मदद से शवों की बरामदगी में टीम जुटी हुई थी। टीम की मेहनत रंग लाई और दोनों शवों को बरामद कर लिया गया।
Katghora Latest News
कोरबा: कटघोरा थाना इलाके के रामपुर गांव के पास एक तालाब में नहाने के दौरान कल दो बच्चे डूब गए थे। दोनों की तलाश में स्थानीय पुलिस के निर्देश पर गोताखोरों की टीम जुटी हुई थी। इस कोशिश के बीच कल एक बच्चे का शव बरामद कर लिया गया था तो वही आज जैसे ही दूसरी लाश बाहर आई, परिवारजनों के बीच कोहराम मच गया। दोनों शवों को पुलिस पोस्टमार्टम के लिए रवाना कर दिया है। एक ही घर के दो-दो चिराग बुझने से गाँव में भी सन्नाटा पसरा हुआ है।
इस बारें में पुलिस ने बताया कि पूरे रेस्क्यू को एसडीआरएफ की टीम लीड कर रही थी। बोट और रस्सियों की मदद से शवों की बरामदगी में टीम जुटी हुई थी। टीम की मेहनत रंग लाई और दोनों शवों को बरामद कर लिया गया। पानी में डूबकर जान गंवाने वालों में मनीष प्रसाद (13) और अनुराग बहेरा (13) शामिल है। बहरहाल मामले में मर्ग कायम कर आगे की विवेचना की जा रही है।
धीरज दुबे IBC24

Facebook



