Korba Accident News: तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार को मारी टक्कर, खौफनाक हादसा CCTV में कैद, अनियंत्रित होकर पलटी खाई मारुति ऑल्टो
Korba Accident News: तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार को मारी टक्कर, खौफनाक हादसा सीसीटीवी में कैद, अनियंत्रित होकर पलटी खाई मारुति ऑल्टो
Korba Accident News/Image Source: IBC24
- मारुति ऑल्टो ने बाइक सवार को टक्कर मारी,
- कार अनियंत्रित होकर पलटी खाई,
- सीसीटीवी में कैद हुआ कटघोरा हादसा,
कोरबा: Korba Accident News: कटघोरा थाना क्षेत्र के कारख़ाना एरिया में गुरुवार को तेज़ रफ़्तार कार मारुति ऑल्टो के-10 ने एक बाइक सवार को ज़ोरदार ठोकर मार दी। इस भीषण हादसे का पूरा दृश्य पास के सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
फुटेज में साफ़ देखा जा सकता है कि तेज़ रफ़्तार से आ रही कार अचानक सामने से गुजर रही बाइक को टक्कर मार देती है। टक्कर इतनी ज़ोरदार थी कि बाइक सवार युवक उछलकर सड़क पर गिर पड़ा और गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे के बाद कार अनियंत्रित होकर सड़क पर दो बार पलटी खा गई। कार में महिला समेत तीन लोग सवार थे जिन्हें मामूली चोटें आई हैं। वहीं बाइक चला रहा युवक बुरी तरह ज़ख़्मी हो गया। मौके पर मौजूद लोगों ने तत्काल 112 डायल कर पुलिस को सूचना दी और घायल को अस्पताल पहुंचाया। प्राथमिक इलाज के बाद उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए डॉक्टरों ने छत्तीसगढ़ इंस्टिट्यूट ऑफ़ मेडिकल साइंस बिलासपुर रेफर कर दिया। घायल युवक की पहचान मोहनपुर निवासी के रूप में हुई है।
Korba Accident News: पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज जब्त कर जांच शुरू कर दी है। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि कार की रफ़्तार काफी ज़्यादा थी जिसकी वजह से वाहन चालक वाहन पर नियंत्रण नहीं रख पाया और यह बड़ा हादसा हो गया। स्थानीय लोग लगातार इस मार्ग पर तेज़ रफ़्तार वाहनों से होने वाले खतरों को लेकर चिंता जता रहे हैं। लोगों का कहना है कि कारख़ाना एरिया में स्पीड ब्रेकर और सख़्त निगरानी की ज़रूरत है, ताकि इस तरह की घटनाओं को रोका जा सके।
यह भी पढ़ें
- नाबालिक लड़की का इंस्टाग्राम ID किया हैक, फिर अपलोड किए ये वीडियो, वायरल होते ही मच गया बवाल, इन दो युवकों की करतूत से पुलिस भी हैरान
- फोन कर गरबा से युवती को बुलाया, फिर गैराज़ में करने लगा जबरदस्ती, चीख पुकार सुन सोशल मीडिया फ्रेंड फरदीन ख़ान का भीड़ ने कर दिया ये हाल
- वर्दी पहनकर रील बनाना पड़ा महंगा! गोविंदा बनने निकले थे डुप्लीकेट श्याम पांडे, पर वायरल होते ही पुलिस ने की ये बड़ी कार्रवाई

Facebook



