Korba-Balco Crime News: इधर लाखों के जेवरात की चोरी तो उधर सूट-बूट में घूमने लगे थे कुछ लड़के.. हिरासत में लेते ही उगली सच्चाई

गिरफ्तार किए गए आरोपियों में मोतीसागर पारा निवासी अभय सागर उर्फ नड्डा, अरमान अली, किशन यादव और घनश्याम उर्फ बबलू शामिल हैं।

  • Reported By: dhiraj dubay

    ,
  •  
  • Publish Date - March 3, 2025 / 10:08 PM IST,
    Updated On - March 3, 2025 / 10:08 PM IST

Korba-Balco Crime News in Hindi || Image- IBC24 News File

HIGHLIGHTS
  • कोरबा: बालको के रिटायर्ड कर्मचारी के घर चोरी, पुलिस ने 9 लाख के जेवर बरामद
  • सिविल लाइन पुलिस ने किया खुलासा, चार आरोपी गिरफ्तार, चोरी की वारदात कबूली
  • मुखबिर की सूचना पर पकड़े गए आरोपी, पहले भी रहे हैं आपराधिक गतिविधियों में शामिल

Korba-Balco Crime News in Hindi: कोरबा: रिसदी बस्ती में बालको के एक रिटायर्ड कर्मचारी के घर हुई चोरी का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। इस मामले में पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से 9 लाख रुपए के सोने-चांदी के जेवरात और एक मोटरसाइकिल बरामद की गई है। यह मामला सिविल लाइन थाना क्षेत्र का है।

Read More: Ambikapur Congress Parshad Shapath: नाराज कांग्रेस पार्षदों का कलेक्टर दफ्तर में शपथ ग्रहण.. महापौर के बयान के विरोध में किया था समारोह का बहिष्कार..

ऐसे दिया गया वारदात को अंजाम

घटना 26 फरवरी की है, जब मकान मालिक आर.पी. सिंह इलाज के लिए रायपुर गए हुए थे। उन्होंने घर की चाबी अपने पड़ोसी को सौंप दी थी। इसी बीच, चोरों ने सूने मकान का ताला तोड़कर चोरी की वारदात को अंजाम दिया।

ऐसे पकड़े गए आरोपी

Korba-Balco Crime News in Hindi: पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि मोतीसागर पारा में कुछ युवक नए कपड़े और सूट-बूट में घूम रहे हैं। शक के आधार पर पुलिस ने उन्हें हिरासत में लिया और सख्ती से पूछताछ की, तो उन्होंने चोरी की बात कबूल कर ली।

Read Also: Chhattisgarh Budget 2025 Live: बड़े शहरों के तर्ज पर नगर पालिका-पंचायतों में भी बनेंगे रिंगरोड.. प्रदेश सरकार ने बजट में किया 100 करोड़ का प्रावधान

आरोपी और उनका क्रिमिनल बैकग्राउंड

गिरफ्तार किए गए आरोपियों में मोतीसागर पारा निवासी अभय सागर उर्फ नड्डा, अरमान अली, किशन यादव और घनश्याम उर्फ बबलू शामिल हैं। सिविल लाइन थाना प्रभारी प्रमोद डनसेना ने बताया कि चारों आरोपी पहले भी कई आपराधिक मामलों में संलिप्त रह चुके हैं। विभिन्न थानों में इनके खिलाफ कई बार कार्रवाई हो चुकी है। पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।

कोरबा बालको में चोरी की यह घटना कब हुई?

यह घटना 26 फरवरी को हुई, जब मकान मालिक इलाज के लिए रायपुर गए थे।

पुलिस ने कितने आरोपियों को गिरफ्तार किया है?

पुलिस ने इस मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

चोरी के दौरान क्या सामान बरामद हुआ?

पुलिस ने आरोपियों के पास से 9 लाख रुपए के सोने-चांदी के जेवरात और एक मोटरसाइकिल बरामद की है।

आरोपियों की पहचान क्या है?

गिरफ्तार आरोपियों में अभय सागर उर्फ नड्डा, अरमान अली, किशन यादव और घनश्याम उर्फ बबलू शामिल हैं।

आरोपियों के खिलाफ पहले भी कोई आपराधिक मामला दर्ज था?

हां, सभी आरोपी पहले भी कई आपराधिक मामलों में संलिप्त रह चुके हैं, और विभिन्न थानों में इनके खिलाफ कार्रवाई हो चुकी है।