Home » Chhattisgarh » Oath taking ceremony of Congress councilors took place in the Collector's office
Ambikapur Congress Parshad Shapath: नाराज कांग्रेस पार्षदों का कलेक्टर दफ्तर में शपथ ग्रहण.. महापौर के बयान के विरोध में किया था समारोह का बहिष्कार..
शपथ ग्रहण के बाद कांग्रेस पार्षदों ने वार्ड की मूलभूत समस्याओं जैसे सड़क, बिजली, पानी, नाली और आवास योजना जैसी सुविधाओं पर कार्य करने की प्रतिबद्धता व्यक्त की। उन्होंने कहा कि कांग्रेस शहर के विकास के लिए विपक्ष की भूमिका को प्रभावी तरीके से निभाएगी।
Publish Date - March 3, 2025 / 04:04 PM IST,
Updated On - March 3, 2025 / 04:04 PM IST
Ambikapur Congress Parshad Shapath Grahan || Image- IBC24 News
HIGHLIGHTS
महापौर के बयान पर विवाद, कांग्रेस पार्षदों ने कलेक्टर के समक्ष ली शपथ
गंगाजल शुद्धिकरण बयान पर माफी की मांग, कांग्रेस पार्षदों का शपथ ग्रहण समारोह बहिष्कार
नगर निगम में कांग्रेस पार्षदों का कार्यभार ग्रहण, विकास कार्यों पर जोर देने की प्रतिबद्धता
Ambikapur Congress Parshad Shapath Grahan: अंबिकापुर: कांग्रेस के निर्वाचित 16 पार्षदों ने आज कलेक्टर सभाकक्ष में कलेक्टर के समक्ष पद एवं गोपनीयता की शपथ ली और नगर निगम में अपने कार्यभार का ग्रहण किया।
गौरतलब है कि बीते दिन आयोजित हुए महापौर और पार्षदों के सामूहिक शपथ ग्रहण समारोह का कांग्रेस पार्षदों ने बहिष्कार कर दिया था, जिसके कारण वे उसमें शामिल नहीं हुए। दरअसल, निर्वाचित महापौर मंजूषा भगत द्वारा गंगाजल से शुद्धिकरण करने संबंधी दिए गए बयान पर कांग्रेस ने आपत्ति दर्ज कराई थी और उनसे माफी मांगने की मांग की थी। महापौर द्वारा माफी न मांगने के कारण कांग्रेस समर्थित पार्षदों ने सामूहिक शपथ ग्रहण समारोह का बहिष्कार किया था।
Ambikapur Congress Parshad Shapath Grahan: आज कांग्रेस समर्थित 16 निर्वाचित पार्षदों ने कलेक्टर के समक्ष शपथ ली और नगर निगम में अपना कार्यभार संभाला। कांग्रेस ने चेतावनी दी है कि यदि महापौर मंजूषा भगत अपने बयान पर माफी नहीं मांगती हैं, तो आगामी सामान्य सभा की बैठक में कांग्रेस पार्षद काली पट्टी लगाकर विरोध दर्ज कराएंगे।
शपथ ग्रहण के बाद कांग्रेस पार्षदों ने वार्ड की मूलभूत समस्याओं जैसे सड़क, बिजली, पानी, नाली और आवास योजना जैसी सुविधाओं पर कार्य करने की प्रतिबद्धता व्यक्त की। उन्होंने कहा कि कांग्रेस शहर के विकास के लिए विपक्ष की भूमिका को प्रभावी तरीके से निभाएगी।
कांग्रेस पार्षदों ने सामूहिक शपथ ग्रहण समारोह का बहिष्कार क्यों किया?
कांग्रेस पार्षदों ने महापौर मंजूषा भगत के गंगाजल से शुद्धिकरण वाले बयान पर आपत्ति जताते हुए माफी की मांग की थी। माफी न मिलने के कारण उन्होंने शपथ ग्रहण समारोह का बहिष्कार किया।
कांग्रेस पार्षदों ने कब और कहां शपथ ली?
कांग्रेस के 16 निर्वाचित पार्षदों ने कलेक्टर सभाकक्ष में कलेक्टर के समक्ष पद एवं गोपनीयता की शपथ ली।
महापौर मंजूषा भगत ने अपने बयान पर कोई प्रतिक्रिया दी है?
अभी तक महापौर ने अपने बयान पर माफी नहीं मांगी है, जिसके कारण कांग्रेस पार्षदों ने विरोध जारी रखने की बात कही है।
कांग्रेस पार्षद आगे क्या कदम उठाने वाले हैं?
यदि महापौर माफी नहीं मांगती हैं, तो कांग्रेस पार्षद आगामी सामान्य सभा की बैठक में काली पट्टी बांधकर विरोध दर्ज कराएंगे।
कांग्रेस पार्षदों की प्राथमिकताएं क्या हैं?
कांग्रेस पार्षदों ने शहर की मूलभूत समस्याओं जैसे सड़क, बिजली, पानी, नाली और आवास योजना पर कार्य करने की प्रतिबद्धता जताई है।