Korba Clothes Theft Video: दिनदहाड़े घर के बाहर सूखते कपड़ों की चोरी! अंडरगारमेंट्स तक ले उड़ा चोर, CCTV में कैद हुई शर्मनाक हरकत
CCTV में चोर की शर्मनाक हरकत कैद...Korba Clothes Theft Video: Thief's shameful act captured in CCTV! Clothes drying outside the hous
Korba Clothes Theft Video | Image Source | IBC24
- आदर्श नगर कॉलोनी में कपड़ा चोरी की एक चौंकाने वाली घटना
- बाइक सवार तीन युवकों ने दिनदहाड़े बाहर सूख रहे कपड़ों की चोरी,
- घटनाक्रम एक मकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद,
कोरबा: Korba Clothes Theft Video: जिले के एसईसीएल कुसमुंडा क्षेत्र अंतर्गत आदर्श नगर कॉलोनी में कपड़ा चोरी की एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। बाइक सवार तीन युवकों ने दिनदहाड़े कॉलोनी में घर-घर जाकर बाहर सूख रहे कपड़ों की चोरी की। इस घटना का पूरा घटनाक्रम एक मकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है जिसकी फुटेज अब तेजी से सोशल मीडिया में वायरल हो रही है।
Korba Clothes Theft Video: वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि आरोपी युवक कॉलोनी में घुसते हैं और अलग-अलग घरों के सामने सूख रहे कपड़ों को निशाना बनाते हैं। चोरी किए गए कपड़ों में जींस, शर्ट, टी-शर्ट के साथ-साथ महिलाओं और पुरुषों के अंडरगारमेंट्स भी शामिल हैं। एक युवक को सीसीटीवी कैमरे की जानकारी होने के चलते गमछे से अपना चेहरा ढंकते हुए देखा गया।
Korba Clothes Theft Video: कॉलोनीवासियों ने बताया कि यह पहली बार नहीं है इससे पहले भी कई बार इस प्रकार की चोरी की घटनाएं हो चुकी हैं। हालांकि अब तक किसी ने पुलिस में शिकायत नहीं की थी। वीडियो वायरल होने के बाद स्थानीय लोग सक्रिय हुए और फुटेज को विभिन्न व्हाट्सएप ग्रुप्स में शेयर कर लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी जा रही है। स्थानीय नागरिकों का कहना है कि यदि इन चोरों पर जल्द कार्रवाई नहीं हुई तो भविष्य में यह घटनाएं घर के अंदर घुसपैठ तक पहुंच सकती हैं। कॉलोनी के लोग इस प्रकार की लगातार हो रही चोरियों से काफी परेशान हैं।
Korba Clothes Theft Video: महिलाओं के कपड़ों और यहां तक कि अंडरवियर तक की चोरी ने लोगों में असुरक्षा की भावना को जन्म दिया है। क्षेत्रीय पार्षद ने इस मामले को गंभीर बताते हुए कुसमुंडा थाने में शिकायत दर्ज कराने की बात कही है। उनका कहना है कि चोरों में कानून का कोई डर नहीं रह गया है इसलिए सख्त कदम उठाने की जरूरत है। कुसमुंडा पुलिस का कहना है कि अभी तक इस संबंध में कोई औपचारिक शिकायत दर्ज नहीं की गई है लेकिन सोशल मीडिया में वायरल वीडियो के आधार पर मामले की जांच की जा रही है।

Facebook



