VC Rooms in Police Stations: अब थाने से ही कोर्ट में गवाही! प्रदेश के थानों में बनेंगे हाईटेक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग रूम

अब थाने से ही कोर्ट में गवाही...VC Rooms in Police Stations: Now give testimony in court from the police station itself! High-tech video

  •  
  • Publish Date - May 26, 2025 / 02:01 PM IST,
    Updated On - May 26, 2025 / 02:01 PM IST

VC Rooms in Police Stations | Image Source | IBC24

HIGHLIGHTS
  • कोर्ट में सुनवाई के लिये म.प्र के थानों में बनेंगे वीसी रूम
  • लंबे समय तक कोर्ट में लंबित मामलों के चलते लिया गया फैसला
  • वीसी रूम से गवाह वर्चुअली उपस्थित होकर गवाही दे पायेंगे गवाह और कर्मचारी

भोपाल: VC Rooms in Police Stations: मध्यप्रदेश पुलिस थानों में जल्द ही वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग रूम बनाए जाएंगे ताकि कोर्ट में लंबित मामलों की सुनवाई में तेजी लाई जा सके। यह फैसला लंबित मामलों की बढ़ती संख्या को देखते हुए लिया गया है।

Read More : Shahbaz Sharif in Turkey: एर्दोगन का अहसान चुकाने तुर्किये पहुंचे पाक PM शाहबाज शरीफ.. भारत के खिलाफ साथ देने पर कहा ‘शुक्रिया’

VC Rooms in Police Stations: इस व्यवस्था के तहत गवाह और संबंधित कर्मचारी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से वर्चुअली कोर्ट में उपस्थित होकर अपनी गवाही दे सकेंगे। इससे गवाहों को कोर्ट आने-जाने में होने वाली असुविधा और समय की बचत होगी साथ ही मामलों की सुनवाई भी अधिक सुगमता से हो सकेगी।

Read More : Jabalpur Road Accident: नेशनल हाइवे में भीषण सड़क हादसा! ट्रक की टक्कर से बाइक सवार तीन लोगों की दर्दनाक मौत

VC Rooms in Police Stations: इस तकनीकी सुविधा के माध्यम से न्याय प्रक्रिया को तेज और प्रभावी बनाया जाए ताकि लंबित मामलों का निपटारा जल्द से जल्द हो सके। यह नई व्यवस्था पुलिस थानों में स्थापित वीसी रूम के जरिए लागू की जाएगी जिससे गवाहों और कर्मियों को कोर्ट में भौतिक रूप से उपस्थित होने की आवश्यकता कम होगी और कानूनी कार्यवाही में तेजी आएगी।

मध्यप्रदेश पुलिस थानों में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग रूम कब स्थापित होंगे?

"मध्यप्रदेश पुलिस थानों में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग रूम" जल्द ही बनाए जाने की योजना है ताकि कोर्ट में लंबित मामलों की सुनवाई में तेजी लाई जा सके।

वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग रूम से क्या फायदा होगा?

इस व्यवस्था से गवाहों और कर्मचारियों को कोर्ट आने-जाने की असुविधा कम होगी और मामलों की सुनवाई तेज़ और प्रभावी तरीके से हो सकेगी।

क्या वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से गवाह वर्चुअल कोर्ट में गवाही दे सकेंगे?

हां, "वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग रूम" के जरिए गवाह व संबंधित कर्मचारी वर्चुअल कोर्ट में अपनी गवाही दे सकेंगे।

इस नई व्यवस्था का मुख्य उद्देश्य क्या है?

मध्यप्रदेश सरकार का उद्देश्य न्याय प्रक्रिया को तेज, प्रभावी और पारदर्शी बनाना है ताकि लंबित मुकदमों का जल्दी निपटारा हो सके।

क्या इससे पुलिस और कोर्ट के बीच समन्वय बेहतर होगा?

जी हां, "वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग रूम" के कारण पुलिस, गवाह और कोर्ट के बीच समन्वय बेहतर होगा जिससे कानूनी कार्यवाही में तेजी आएगी।