Publish Date - May 26, 2025 / 02:01 PM IST,
Updated On - May 26, 2025 / 02:01 PM IST
VC Rooms in Police Stations | Image Source | IBC24
HIGHLIGHTS
कोर्ट में सुनवाई के लिये म.प्र के थानों में बनेंगे वीसी रूम
लंबे समय तक कोर्ट में लंबित मामलों के चलते लिया गया फैसला
वीसी रूम से गवाह वर्चुअली उपस्थित होकर गवाही दे पायेंगे गवाह और कर्मचारी
भोपाल: VC Rooms in Police Stations: मध्यप्रदेश पुलिस थानों में जल्द ही वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग रूम बनाए जाएंगे ताकि कोर्ट में लंबित मामलों की सुनवाई में तेजी लाई जा सके। यह फैसला लंबित मामलों की बढ़ती संख्या को देखते हुए लिया गया है।
VC Rooms in Police Stations: इस व्यवस्था के तहत गवाह और संबंधित कर्मचारी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से वर्चुअली कोर्ट में उपस्थित होकर अपनी गवाही दे सकेंगे। इससे गवाहों को कोर्ट आने-जाने में होने वाली असुविधा और समय की बचत होगी साथ ही मामलों की सुनवाई भी अधिक सुगमता से हो सकेगी।
VC Rooms in Police Stations: इस तकनीकी सुविधा के माध्यम से न्याय प्रक्रिया को तेज और प्रभावी बनाया जाए ताकि लंबित मामलों का निपटारा जल्द से जल्द हो सके। यह नई व्यवस्था पुलिस थानों में स्थापित वीसी रूम के जरिए लागू की जाएगी जिससे गवाहों और कर्मियों को कोर्ट में भौतिक रूप से उपस्थित होने की आवश्यकता कम होगी और कानूनी कार्यवाही में तेजी आएगी।