Korba Crime News: चार दिन में दूसरी हत्या से सनसनी! झाड़ियों में महिला की अधजली लाश मिलने से मचा हड़कंप
Korba Crime News: चार दिन में दूसरी हत्या से सनसनी! झाड़ियों में महिला की अधजली लाश मिलने से मचा हड़कंप
Korba Crime News | Image Source | IBC24
- कोरबा में हत्या से सनसनी,
- झाड़ियों में मिला अधजली महिला का शव,
- चार दिन में दूसरी हत्या से इलाके में दहशत,
कोरबा: Korba Crime News: कोरबा जिले के बांकीमोंगरा थाना क्षेत्र में चार दिनों के भीतर यह दूसरी हत्या है जिसने इलाके में सनसनी फैला दी है। सोमवार बाज़ार स्थित शिवमंदिर के पीछे कॉलोनी के पास झाड़ियों के बीच एक अज्ञात महिला का अधजला शव मिलने से हड़कंप मच गया।
Korba Crime News: स्थानीय लोगों ने जब झाड़ियों के बीच शव देखा तो तत्काल पुलिस को सूचना दी। जानकारी मिलते ही बांकीमोंगरा पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लिया। पुलिस का कहना है कि अभी यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि शव किसी महिला का है या युवती का। जांच के बाद ही इसकी पुष्टि हो पाएगी।चार दिन में दूसरी वारदात यह घटना इसलिए और भी चिंताजनक है क्योंकि चार दिन पहले ही बांकीमोंगरा में एक युवक की धारदार हथियार से निर्मम हत्या कर दी गई थी।
Korba Crime News: लगातार हो रही इन वारदातों से स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल है। घटना स्थल पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई है। पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है और जल्द ही इस हत्या के पीछे के कारणों और आरोपियों का पता लगाने का प्रयास कर रही है।

Facebook



