Korba Dist Hospital News: डॉक्टर ने कहा, ‘डेंगू मरीजों की मौत ही होती है’.. खुलासा, ये डॉक्टर ड्यूटी टाइम भी देते हैं निजी नर्सिंग होम में सेवाएं..

Korba District Hospital News डॉक्टर ने कहा, 'डेंगू मरीजों की मौत ही होती है'.. खुलासा, ये डॉक्टर ड्यूटी टाइम भी देते हैं निजी नर्सिंग होम में सेवाएं

  • Reported By: dhiraj dubay

    ,
  •  
  • Publish Date - August 23, 2024 / 04:26 PM IST,
    Updated On - August 23, 2024 / 04:26 PM IST

Korba District Hospital News

Korba District Hospital News : कोरबा। जिले के मेडिकल कॉलेज अस्पताल में संदिग्ध डेंगू मरीज की उपचार में दौरान मौत के बाद परिजनों ने हंगामा कर दिया था। मौत के बाद उपचार कर रहे चिकित्सक डॉ वेदप्रकाश जो कि मेडिकल कॉलेज में असिस्टेंट प्रोफेसर है और एमडी मेडिसिन है उन्होंने परिजनों को अमर्यादित बयान देते कहा था कि डेंगू के मरीज की मौत ही होती है।

सरकार के निर्देश दरकिनार

Read More: Rahul Dravid in Bollywood: राहुल द्रविड़ की बॉलीवुड में एंट्री!.. पूछा, किससे कराना चाहेंगे बायोपिक?.. मिला ये दिलचस्प जवाब

इधर इस मामले के सामने आने के बाद पता लगा है कि डॉक्टर वेदप्रकाश शहर के एक निजी नर्सिंग होम श्वेता नर्सिंग होम में अपनी सेवाएं देते है। इसी अस्पताल में मेडिकल कॉलेज के ही डॉक्टर शशिकांत भास्कर भी अपनी सेवाएं देते है वो भी ड्यूटी समय में। जबकि स्वास्थ्य विभाग के विशेष सचिव चंदन कुमार ने कल ही एक परिपत्र जारी करते 2011 के नियमों को मेडिकल कॉलेज के डीन को भेजा है कि सरकारी चिकित्सक को अपने घर में प्रैक्टिस की अनुमति होगी वो किसी निजी क्लिनिक या नर्सिंग होम में प्रैक्टिस किसी भी स्तर पर नहीं करेंगे।

Korba District Hospital News : बावजूद इसके एमडी मेडिसिन डॉक्टर विशाल राजपूत अपनी निजी क्लिनिक खोले हुए है। वहीं ऐसे ही करीब 5 चिकित्सक सरकार से मोटी तनख्वाह जरूर लेते है। लेकिन काम निजी करते है। इससे मेडिकल कॉलेज अस्पताल में उपचार कराने पहुंचने वाले मरीजों को समय पर चिकित्सक नहीं मिलते है और कई बार बेहतर उपचार के अभाव में उनकी मौत हो जाती है।

Read Also: Muslim Marriage Registration Bill : काजी, मौलाना नहीं अब राज्य सरकार करेगी निकाह का रजिस्ट्रेशन! मुस्लिम शादी को लेकर आ रहा नया कानून

लिखित शिकायत की दरकार

Korba District Hospital News : इस मामले में शासकीय मेडिकल कॉलेज कोरबा के अधिष्ठाता डॉक्टर अविनाश मेश्राम को कार्रवाई हेतु लिखित शिकायत का इंतजार है वो कहते है जब तक लिखित शिकायत नहीं मिलेगी वो किसी तरह की कार्रवाई नहीं करेंगे। जबकि अस्पताल का निरीक्षण कर खुद वो देख सकते है कि उनके चिकित्सक अस्पताल में उपस्थित है या नहीं है। हद तो ये है कि निजी प्रैक्टिस करने वाले अधिकांश चिकित्सक एनपीए याने नॉन प्रैक्टिस अलाउंस तक सरकार से लेते है जो कि सरकार के साथ धोखा है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp