Korba girls hostel incident: गर्ल्स हॉस्टल के बाहर नशे और अश्लीलता का अड्डा! छापा मारने गई पुलिस भी नजारा देख रह गई दंग
गर्ल्स हॉस्टल के बाहर नशे और अश्लीलता का अड्डा...Korba girls hostel incident: A den of drugs and obscenity outside the girls hostel outside
- महिला हॉस्टल के आसपास बढ़ती आवारा गर्दी और नशाखोरी,
- शिकायतों के बाद पुलिस ने कड़ी कार्रवाई करते हुए कई युवकों को हिरासत में लिया,
- ह कार्रवाई सिविल लाइन पुलिस द्वारा पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर की,
कोरबा: Korba girls hostel incident: शहर के हृदय स्थल सुभाष चौक स्थित महिला हॉस्टल के आसपास बढ़ती आवारा गर्दी और नशाखोरी की शिकायतों के बाद पुलिस ने कड़ी कार्रवाई करते हुए कई युवकों को हिरासत में लिया है। यह कार्रवाई सिविल लाइन पुलिस द्वारा पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर की गई।
Korba girls hostel incident: हॉस्टल की वार्डन द्वारा लगातार असामाजिक गतिविधियों की शिकायत किए जाने के बाद सिविल लाइन पुलिस ने बुधवार को हॉस्टल के पास बने बगीचे और अन्य सार्वजनिक स्थलों पर छापेमारी की। कार्रवाई के दौरान वहां मौजूद कई युवक शराब और अन्य नशीले पदार्थों का सेवन करते हुए पाए गए। इन सभी को हिरासत में लेकर सिविल लाइन थाने लाया गया।
Korba girls hostel incident: जब हिरासत में लिए गए युवकों के परिजन उन्हें छुड़ाने थाने पहुंचे, तो पुलिस अधिकारियों ने उन्हें जमकर लताड़ लगाई और समझाया कि ऐसी हरकतों को किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। सिविल लाइन थाना प्रभारी ने जानकारी दी कि सभी युवकों के खिलाफ विधि सम्मत कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने यह भी कहा कि यह अभियान आगे भी जारी रहेगा ताकि महिला हॉस्टल और आसपास का क्षेत्र सुरक्षित और स्वच्छ बना रहे।
Korba girls hostel incident: बता दे कि सुभाष चौक का क्षेत्र एक ओर जहां शहर का प्रमुख और संभ्रांत इलाका माना जाता है, वहीं दूसरी ओर नगर निगम द्वारा निर्मित फलोद्यान क्षेत्र लंबे समय से शराबियों और असामाजिक तत्वों का अड्डा बना हुआ है। इसी क्षेत्र में स्थित महिला हॉस्टल में रह रहीं छात्राओं और महिलाओं को इन तत्वों की बदनीयत और छींटाकशी का अक्सर सामना करना पड़ता है।

Facebook



