Korba girls hostel incident: गर्ल्स हॉस्टल के बाहर नशे और अश्लीलता का अड्डा! छापा मारने गई पुलिस भी नजारा देख रह गई दंग

गर्ल्स हॉस्टल के बाहर नशे और अश्लीलता का अड्डा...Korba girls hostel incident: A den of drugs and obscenity outside the girls hostel outside

  • Reported By: dhiraj dubay

    ,
  •  
  • Publish Date - April 23, 2025 / 04:25 PM IST,
    Updated On - April 23, 2025 / 04:27 PM IST

Korba girls hostel incident | Image Source | IBC24

HIGHLIGHTS
  • महिला हॉस्टल के आसपास बढ़ती आवारा गर्दी और नशाखोरी,
  • शिकायतों के बाद पुलिस ने कड़ी कार्रवाई करते हुए कई युवकों को हिरासत में लिया,
  • ह कार्रवाई सिविल लाइन पुलिस द्वारा पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर की,

This browser does not support the video element.

कोरबा: Korba girls hostel incident: शहर के हृदय स्थल सुभाष चौक स्थित महिला हॉस्टल के आसपास बढ़ती आवारा गर्दी और नशाखोरी की शिकायतों के बाद पुलिस ने कड़ी कार्रवाई करते हुए कई युवकों को हिरासत में लिया है। यह कार्रवाई सिविल लाइन पुलिस द्वारा पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर की गई।

Read More : Kashmir Terror Attack Updates: अपनी करतूतों को छिपाते पाकिस्तान के विदेश मंत्री ने क्यों किया छत्तीसगढ़ का जिक्र?.. इस तरह की आतंकी हमले पर पर्दा डालने की कोशिश, सुनें बयान..

Korba girls hostel incident: हॉस्टल की वार्डन द्वारा लगातार असामाजिक गतिविधियों की शिकायत किए जाने के बाद सिविल लाइन पुलिस ने बुधवार को हॉस्टल के पास बने बगीचे और अन्य सार्वजनिक स्थलों पर छापेमारी की। कार्रवाई के दौरान वहां मौजूद कई युवक शराब और अन्य नशीले पदार्थों का सेवन करते हुए पाए गए। इन सभी को हिरासत में लेकर सिविल लाइन थाने लाया गया।

Read More : Shivraj Singh Chouhan: मंत्री शिवराज सिंह चौहान का बड़ा बयान, कहा- आतंकियों ने विकसित भारत की प्रगति यात्रा से परेशान होकर उठाया ये कदम 

Korba girls hostel incident: जब हिरासत में लिए गए युवकों के परिजन उन्हें छुड़ाने थाने पहुंचे, तो पुलिस अधिकारियों ने उन्हें जमकर लताड़ लगाई और समझाया कि ऐसी हरकतों को किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। सिविल लाइन थाना प्रभारी ने जानकारी दी कि सभी युवकों के खिलाफ विधि सम्मत कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने यह भी कहा कि यह अभियान आगे भी जारी रहेगा ताकि महिला हॉस्टल और आसपास का क्षेत्र सुरक्षित और स्वच्छ बना रहे।

Read More : BJP MLA Lalita Yadav Viral Video: पूरा देश मना रहा था शोक तो बर्थडे का जश्न मना रहीं थी भाजपा विधायक, डांस करते वीडियो वायरल

Korba girls hostel incident: बता दे कि सुभाष चौक का क्षेत्र एक ओर जहां शहर का प्रमुख और संभ्रांत इलाका माना जाता है, वहीं दूसरी ओर नगर निगम द्वारा निर्मित फलोद्यान क्षेत्र लंबे समय से शराबियों और असामाजिक तत्वों का अड्डा बना हुआ है। इसी क्षेत्र में स्थित महिला हॉस्टल में रह रहीं छात्राओं और महिलाओं को इन तत्वों की बदनीयत और छींटाकशी का अक्सर सामना करना पड़ता है।

"महिला हॉस्टल के पास की नशाखोरी" की समस्या पर पुलिस ने क्या कार्रवाई की है?

"महिला हॉस्टल के पास की नशाखोरी" की शिकायतों के बाद पुलिस ने छापा मारकर कई युवकों को हिरासत में लिया और उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

"सुभाष चौक क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था" को लेकर क्या कदम उठाए गए हैं?

"सुभाष चौक क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था" को सख्त करने के लिए नियमित पुलिस गश्त और असामाजिक गतिविधियों के खिलाफ अभियान चलाया जाएगा।

"महिला हॉस्टल के पास बने फलोद्यान" को लेकर क्या समस्या है?

"महिला हॉस्टल के पास बने फलोद्यान" को लंबे समय से शराबियों और आवारा तत्वों का अड्डा माना जा रहा है, जिससे छात्राओं को असुविधा और असुरक्षा महसूस होती है।

"हिरासत में लिए गए युवकों" के खिलाफ क्या कार्रवाई की गई है?

"हिरासत में लिए गए युवकों" के खिलाफ विधि सम्मत कार्रवाई की जा रही है और उनके परिजनों को भी चेतावनी दी गई है।

विल लाइन पुलिस द्वारा चलाए गए अभियान" का उद्देश्य क्या है?

"सिविल लाइन पुलिस द्वारा चलाए गए अभियान" का मुख्य उद्देश्य हॉस्टल और आस-पास के क्षेत्र को नशामुक्त, सुरक्षित और शांतिपूर्ण बनाना है।