Korba: कॉम्प्लेक्स में लगी भीषण आग तो ऊंचाई से कूदे लोग, पल भर में आठ दुकानें जलकर ख़ाक

Korba: कॉम्प्लेक्स में लगी भीषण आग तो ऊंचाई से कूदे लोग, पल भर में आठ दुकानें जलकर ख़ाक

DGP Issues Transfer order of Thana Incharge

Modified Date: June 19, 2023 / 03:17 pm IST
Published Date: June 19, 2023 3:17 pm IST

कोरबा: शहर के सबसे व्यस्ततम क्षेत्र ट्रांसपोर्ट नगर में स्थित नगर निगम के व्यवसायिक काम्प्लेक्स में भीषण आग लगने की खबर है। बताया जा रहा है कि आग कि चपेट में आकर व्यवसायिक परिसर के करीब आठ दुकानें जलकर ख़ाक हो गई है। (Korba ke TP Nagar me lagi Aag) कॉम्प्लेक्स बस स्टैंड के पास ही मौजूद है, जबकि ठीक पीछे प्रेस कॉम्प्लेक्स मौजूद है। भीड़भाड़ वाले इलाके में जैसे ही आग लगी लोगों में अफरा-तफरी मच गई।

IAS टीना डाबी की बहन IAS रिया डाबी ने रचाई शादी, इस IPS अधिकारी के साथ खाई सात जन्मों तक साथ रहने की कसमें

कभी देखी है नक्सलियों की हथियार फैक्ट्री? जंगल बीच ऐसे बनता है हाईटेक हथियार, सामने आया वीडियो

 ⁠

जानकारी के मुताबिक नगर सेना समेत औद्योगिक संस्थानों के दमकल वाहन आग पर काबू पाने कि कोशिश में जुटे हुए है। दमकल कर्मी आग बुझाने के साथ ही कॉम्प्लेक्स में फंसे लोगो को बाहर निकालने के प्रयास में है। IBC24 संवाददाता ने बताया कि खुद को आग से बचाने के लिए कुछ लोगो ने ऊंचाई से छलांग भी लगा दी, (Korba ke TP Nagar me lagi Aag) इस कोशिश में एक महिला का पैर भी फ्रेक्चर हुआ है। बहरहाल जो तस्वीरें सामने आई है उनमें देखा जा सकता है की पूरा कॉम्प्लेक्स धूं-धूकर जल रहा है। इस आगजनी की घटना में करोड़ों की संपत्ति जलने की आशंका जताई जा रही है। हालांकि आग किन वजहों से लगी यह पता नहीं चल पाया है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें


लेखक के बारे में

A journey of 10 years of extraordinary journalism.. a struggling experience, opportunity to work with big names like Dainik Bhaskar and Navbharat, priority given to public concerns, currently with IBC24 Raipur for three years, future journey unknown