Korba Memu Train Incident: जब मेमू ट्रेन भूल गया अपना रूट, स्टेशन की जगह पहुंच गया कोयला खदान, यात्री बोले- ये कहां आ गए हम?

जब मेमू ट्रेन भूल गया अपना रूट...Korba Memu Train Incident: When the Memu train forgot its route and reached a coal mine instead of the

Korba Memu Train Incident: जब मेमू ट्रेन भूल गया अपना रूट, स्टेशन की जगह पहुंच गया कोयला खदान, यात्री बोले- ये कहां आ गए हम?

Korba Memu Train Incident | Image Source | IBC24


Reported By: dhiraj dubay,
Modified Date: May 4, 2025 / 12:45 pm IST
Published Date: May 4, 2025 12:45 pm IST
HIGHLIGHTS
  • गेवरा रोड की जगह पहुंच गई कोयला खदान,
  • मेमू ट्रेन की बड़ी चूक से यात्रियों में हड़कंप,
  • बड़ी लापरवाही का रेलवे ने शुरू की जांच,

कोरबा: Korba Memu Train Incident: बिलासपुर से कोरबा तक अपने तय समय पर पहुंची मेमू लोकल ट्रेन शनिवार को उस वक्त सुर्खियों में आ गई जब उसने अपने अंतिम स्टेशन गेवरा रोड की बजाय कोरबा से रवाना होकर सीधा कोयला खदान स्थित लोड साइडिंग जुमाडीह की ओर रुख कर लिया। चारों ओर कोयले के ढेर मालगाड़ियों की कतार और अनजान लोकेशन देख यात्रियों के होश उड़ गए।

Read More: Kidnapping Gang Ujjain: संडे को उठा ले गए, मंडे को गिरफ्तार! एमपी में अपहरण गैंग का क्राइम प्लान फेल, पुलिस ने दबोचे 8 आरोपी

Korba Memu Train Incident: इस तकनीकी भूल ने यात्रियों को न सिर्फ असमंजस में डाला बल्कि रेलवे प्रशासन की कार्यप्रणाली पर भी सवाल खड़े कर दिए। बताया जा रहा है कि ट्रेन के लोको पायलट ने स्टेशन मास्टर के निर्देश का पालन करते हुए ट्रेन को जुमाडीह की ओर बढ़ाया। करीब 1 घंटे तक ट्रेन वहीं खड़ी रही जब तक कि वरिष्ठ अधिकारियों को मामले की जानकारी नहीं मिली।

 ⁠

Read More: Emergency Session Pakistan Parliament: पाकिस्तान में मचा हड़कंप! भारत के जवाब से डरे पाक ने बुलाई संसद का आपात सत्र, आधी रात को राष्ट्रपति ने जारी किया नोटिस

Korba Memu Train Incident: घटना की गंभीरता को देखते हुए तत्काल ट्रेन को बिना गेवरा रोड स्टेशन पहुंचे ही वापस कोरबा स्टेशन बुला लिया गया। अब रेलवे विभाग ने इस चूक को लेकर आंतरिक जांच शुरू कर दी है। रेलवे सूत्रों के अनुसार यह लापरवाही सिग्नलिंग या स्टेशन मास्टर स्तर पर हुई भ्रम की स्थिति का परिणाम हो सकती है लेकिन यात्रियों की सुरक्षा के लिहाज से इसे बेहद गंभीर माना जा रहा है। अधिकारियों का कहना है कि दोषियों के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी।


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

टिकेश वर्मा- जमीनी पत्रकारिता का भरोसेमंद चेहरा... टिकेश वर्मा यानी अनुभवी और समर्पित पत्रकार.. जिनके पास मीडिया इंडस्ट्री में 12 वर्षों से अधिक का व्यापक अनुभव हैं। राजनीति, जनसरोकार और आम लोगों से जुड़े मुद्दों पर बेबाकी से सरकार से सवाल पूछता हूं। पेशेवर पत्रकारिता के अलावा फिल्में देखना, क्रिकेट खेलना और किताबें पढ़ना मुझे बेहद पसंद है। सादा जीवन, उच्च विचार के मानकों पर खरा उतरते हुए अब आपकी बात प्राथिकता के साथ रखेंगे.. क्योंकि सवाल आपका है।