Emergency Session Pakistan Parliament: पाकिस्तान में मचा हड़कंप! भारत के जवाब से डरे पाक ने बुलाई संसद का आपात सत्र, आधी रात को राष्ट्रपति ने जारी किया नोटिस

भारत के जवाब से डरे पाक ने बुलाई संसद का आपात सत्र...Emergency Session Pakistan Parliament: Panic in Pakistan! Fearing India's response

  •  
  • Publish Date - May 4, 2025 / 11:16 AM IST,
    Updated On - May 4, 2025 / 11:16 AM IST

Emergency Session Pakistan Parliament | Image Source | IBC24

HIGHLIGHTS
  • पहलगाम आतंकी हमले के बाद घबराया पाकिस्तान,
  • भारत-पाकिस्तान में तनाव चरम पर,
  • राष्ट्रपति जरदारी ने बुलाई आपात संसद बैठक,

इस्लामाबाद: Emergency Session Pakistan Parliament: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए भीषण आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव तेजी से बढ़ता जा रहा है। हमले में 25 पर्यटकों समेत 26 निर्दोष लोगों की निर्मम हत्या ने पूरे देश को झकझोर दिया है। भारत सरकार ने इसे “सीधा युद्ध जैसा कृत्य” बताते हुए सख्त प्रतिक्रिया दी है। इस बीच पाकिस्तान में घबराहट का माहौल है और वहां की सरकार लगातार उच्चस्तरीय बैठकों में व्यस्त है।

Read More : Couple Fraud In Ujjain: ‘इंवेस्ट करो’ कहकर लगाया चूना! हाईटेक बंटी-बबली ने गिरवी रखा नकली सोना, उड़ा लिए 1.10 करोड़, ऐसे रची ठगी की साजिश

Emergency Session Pakistan Parliament: शनिवार देर रात पाकिस्तान के राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी ने बड़ा फैसला लेते हुए सोमवार 5 मई 2025 को शाम 5 बजे संसद (नेशनल असेंबली) का आपात सत्र बुलाने का एलान किया है। पाकिस्तान सरकार की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि यह सत्र संविधान के अनुच्छेद 54(1) के तहत बुलाया गया है और इसका उद्देश्य भारत के साथ बिगड़ते राजनयिक रिश्तों पर चर्चा करना है। सूत्रों के अनुसार बैठक में भारत द्वारा सिंधु जल संधि (IWT) को निलंबित करने के निर्णय पर विशेष चर्चा होगी।

Read More : Morena Crime News: बदमाशों का आतंक! सगाई से लौट रहे दंपति पर हमला, पति को गोली मारकर पत्नी से लूटे जेवर

Emergency Session Pakistan Parliament: पाकिस्तानी मीडिया का कहना है कि नेशनल असेंबली में भारत की कार्रवाई के खिलाफ ‘कड़ी निंदा प्रस्ताव’ लाया जाएगा। भारत ने स्पष्ट रूप से कहा है कि पहलगाम हमला पाकिस्तान प्रायोजित था और इसमें शामिल दो आतंकवादी सीधे पाकिस्तान से भेजे गए थे। सरकार के उच्च सूत्रों के मुताबिक इस हमले को भारत ने ‘रक्षा सीमा का उल्लंघन’ माना है और जवाबी कार्रवाई पर विचार हो रहा है। प्रधानमंत्री कार्यालय से लेकर राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार और सैन्य नेतृत्व के बीच लगातार बैठकें चल रही हैं।

पहलगाम में हुए आतंकी हमले में कितने लोग मारे गए?

"पहलगाम आतंकी हमला" में अब तक 26 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है, जिनमें 25 पर्यटक शामिल हैं। यह घटना बेहद गंभीर मानी जा रही है।

इस हमले के बाद "भारत-पाक तनाव" क्यों बढ़ा है?

भारत ने इस हमले को पाकिस्तान प्रायोजित बताया है और इसे 'सीधा युद्ध जैसा कृत्य' करार दिया है, जिससे "भारत-पाक तनाव" और अधिक गहरा गया है।

पाकिस्तान की सरकार ने इस "भारत-पाक तनाव" पर क्या कदम उठाए हैं?

पाकिस्तान के राष्ट्रपति ने 5 मई 2025 को संसद का आपात सत्र बुलाया है, जिसमें भारत के साथ बिगड़ते रिश्तों और "सिंधु जल संधि" पर चर्चा की जाएगी।

क्या भारत ने "सिंधु जल संधि" पर कोई कार्रवाई की है?

सूत्रों के अनुसार भारत "सिंधु जल संधि" को निलंबित करने पर विचार कर रहा है, जिसे पाकिस्तान में गंभीरता से लिया जा रहा है और इसी विषय पर चर्चा संभावित है।

भारत इस "आतंकी हमले" का जवाब कैसे देगा?

भारत सरकार ने इसे "सीमा उल्लंघन" माना है और राष्ट्रीय सुरक्षा स्तर पर जवाबी कार्रवाई पर विचार चल रहा है। फिलहाल सैन्य और राजनीतिक स्तर पर बैठकों का दौर जारी है।