Emergency Session Pakistan Parliament | Image Source | IBC24
इस्लामाबाद: Emergency Session Pakistan Parliament: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए भीषण आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव तेजी से बढ़ता जा रहा है। हमले में 25 पर्यटकों समेत 26 निर्दोष लोगों की निर्मम हत्या ने पूरे देश को झकझोर दिया है। भारत सरकार ने इसे “सीधा युद्ध जैसा कृत्य” बताते हुए सख्त प्रतिक्रिया दी है। इस बीच पाकिस्तान में घबराहट का माहौल है और वहां की सरकार लगातार उच्चस्तरीय बैठकों में व्यस्त है।
Emergency Session Pakistan Parliament: शनिवार देर रात पाकिस्तान के राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी ने बड़ा फैसला लेते हुए सोमवार 5 मई 2025 को शाम 5 बजे संसद (नेशनल असेंबली) का आपात सत्र बुलाने का एलान किया है। पाकिस्तान सरकार की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि यह सत्र संविधान के अनुच्छेद 54(1) के तहत बुलाया गया है और इसका उद्देश्य भारत के साथ बिगड़ते राजनयिक रिश्तों पर चर्चा करना है। सूत्रों के अनुसार बैठक में भारत द्वारा सिंधु जल संधि (IWT) को निलंबित करने के निर्णय पर विशेष चर्चा होगी।
Read More : Morena Crime News: बदमाशों का आतंक! सगाई से लौट रहे दंपति पर हमला, पति को गोली मारकर पत्नी से लूटे जेवर
Emergency Session Pakistan Parliament: पाकिस्तानी मीडिया का कहना है कि नेशनल असेंबली में भारत की कार्रवाई के खिलाफ ‘कड़ी निंदा प्रस्ताव’ लाया जाएगा। भारत ने स्पष्ट रूप से कहा है कि पहलगाम हमला पाकिस्तान प्रायोजित था और इसमें शामिल दो आतंकवादी सीधे पाकिस्तान से भेजे गए थे। सरकार के उच्च सूत्रों के मुताबिक इस हमले को भारत ने ‘रक्षा सीमा का उल्लंघन’ माना है और जवाबी कार्रवाई पर विचार हो रहा है। प्रधानमंत्री कार्यालय से लेकर राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार और सैन्य नेतृत्व के बीच लगातार बैठकें चल रही हैं।