Kidnapping Gang Ujjain | Image Source | IBC24
This browser does not support the video element.
उज्जैन: Kidnapping Gang Ujjain: नीलगंगा थाना पुलिस ने एक सुनियोजित अपहरण गिरोह का बड़ा खुलासा करते हुए अब तक 8 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई 7 अप्रैल को दर्ज एक अपहरण केस की गहन जांच के बाद की गई है। पुलिस को शक है कि गिरोह में और भी सदस्य शामिल हो सकते हैं जिनकी तलाश तेज़ कर दी गई है।
Read More : Morena Crime News: बदमाशों का आतंक! सगाई से लौट रहे दंपति पर हमला, पति को गोली मारकर पत्नी से लूटे जेवर
Kidnapping Gang Ujjain: थाना प्रभारी तरुण कुरील ने जानकारी दी कि पीड़ित व्यक्ति को हाटकेश्वर क्षेत्र स्थित एक ऑफिस में बुलाया गया था जहां उसके साथ पहले बहस हुई, फिर मारपीट और अपहरण की घटना को अंजाम दिया गया। आरोपियों ने उसे एक अन्य स्थान पर ले जाकर दोबारा पीटा और डरा-धमकाकर पैसों की वसूली की कोशिश की। पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए पहले चार आरोपियों को गिरफ्तार किया था। बाद में गिरोह के मुख्य सरगना संदीप जाट, अखिलेश आंजना और शुभम सहित अन्य को भी हिरासत में लिया गया।
Kidnapping Gang Ujjain: पूछताछ में खुलासा हुआ कि पीड़ित से जमीन विवाद के चलते रुपए की मांग की गई थी। जब फरियादी ने समय मांगा, तो आरोपियों ने उसकी बात मानने के बजाय उसका अपहरण कर लिया और दबाव बनाने के लिए मारपीट की। पुलिस ने इस मामले को गंभीर आपराधिक श्रेणी में लेते हुए IPC की अपहरण, मारपीट और जबरन वसूली जैसी धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज किया है। नीलगंगा थाना पुलिस की टीम अब गिरोह से जुड़े बाकी सदस्यों की तलाश में जुटी है।