Korba News: महिला से छेड़छाड़ के आरोप में युवक की पीट-पीटकर हत्या, खुद भी था पत्नी का कातिल, जमानत पर था बाहर
छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां पड़ोसी महिला पर बुरी नजर रखने के आरोप में एक युवक की बेरहमी से पिटाई कर हत्या कर दी गई
Ayodhya News | Photo Credit: IBC24 File Photo
- कोरबा में युवक की पीट-पीटकर हत्या, पड़ोसी दंपति पर आरोप
- मृतक पहले पत्नी की हत्या के मामले में जेल जा चुका था
- महिला पर बुरी नजर रखने के आरोप में घर में बांधकर की गई पिटाई
Korba News: छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां पड़ोसी महिला पर बुरी नजर रखने के आरोप में एक युवक की बेरहमी से पिटाई कर हत्या कर दी गई। पूरा मामला उरगा थाना क्षेत्र के साजापानी गांव का है, जहां मृतक शत्रुघ्न चौहान की संदिग्ध गतिविधियों से परेशान होकर पड़ोसी दंपति ने उसे घर में बंधक बनाकर मार डाला।
यह है पूरा मामला
पुलिस के अनुसार, उत्तरा चौहान और उनकी पत्नी जानकी चौहान ने शत्रुघ्न को उसके घर से पकड़कर अपने घर ले जाया और वहां उसके हाथ-पैर बांधकर बुरी तरह पीटा। ग्रामीणों ने जब शत्रुघ्न की हालत बिगड़ती देखी, तब 112 नंबर पर कॉल कर एंबुलेंस बुलाई गई। उसे गंभीर अवस्था में अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने इलाज के दौरान उसे मृत घोषित कर दिया।
मृतक का रह चुका है आपराधिक इतिहास
Korba News: जानकारी के अनुसार, शत्रुघ्न चौहान पहले भी आपराधिक मामलों में जेल जा चुका था। चार साल पहले उसने अपनी पत्नी की हत्या कर दी थी और वह उस मामले में जमानत पर बाहर आया था। जेल से छूटने के बाद वह अक्सर पड़ोसियों को परेशान करता था और महिला पर बुरी नजर रखने की शिकायत पहले भी कई बार हो चुकी थी।
बेटे ने दी जानकारी
मृतक के बेटे निखिल चौहान ने बताया कि वह और उसका छोटा भाई अपनी बुआ के साथ रहते हैं। दोस्तों से फोन पर जानकारी मिलने के बाद जब वह घटनास्थल पर पहुंचा, तब तक उसके पिता की हालत बेहद नाजुक थी। उसका कहना है कि उसके पिता को मारने से पहले किसी ने पुलिस को सूचना नहीं दी। वहीं, कोरबा सीएसपी भूषण एक्का ने जानकारी दी कि दोनों आरोपियों को हिरासत में ले लिया गया है और मामले की जांच की जा रही है। पुलिस ने धारा 302 (हत्या) के तहत मामला दर्ज कर लिया है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है।

Facebook



