Korba News: “अब सिर्फ आदेश नहीं, कार्रवाई भी होगी”, अस्पताल पहुंचे स्वास्थ्य मंत्री ने अव्यवस्था देख दी सख्त चेतावनी

अब सिर्फ आदेश नहीं, कार्रवाई भी होगी...Korba News: "Now not just orders, action will also be taken" Health Minister reached the hospital


Reported By: dhiraj dubay,
Modified Date: May 21, 2025 / 04:48 pm IST
Published Date: May 21, 2025 4:46 pm IST

कोरबा: Korba News: छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने बुधवार को कोरबा मेडिकल कॉलेज अस्पताल का औचक निरीक्षण किया और व्यवस्थाओं की खराब स्थिति पर गहरी नाराजगी जताई। शासी परिषद की बैठक में शामिल होने से पहले मंत्री ने अस्पताल परिसर का जायज़ा लिया और मरीजों व उनके परिजनों को भीषण गर्मी से राहत दिलाने हेतु कॉरिडोर में हाई-स्पीड पंखे लगाने के निर्देश दिए।

Read More :  India Action on Turkey: तुर्की और अजरबैजान से तनाव के बीच भारत का बड़ा कदम! आर्मेनिया को आकाश मिसाइल भेजने की तैयारी, जानें क्या हैं इसके मायने?

Korba News: मंत्री जायसवाल ने बर्न यूनिट और डायलिसिस यूनिट के संचालन को अलग-अलग करने और उन्हें नियमित रूप से बेहतर ढंग से चलाने के आदेश दिए। उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि अगर कोई चिकित्सक या नर्स अपने कर्तव्यों में लापरवाही बरतेगा तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

 ⁠

Read More :  Narayanpur Naxal Encounter Update: सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, 27 नक्सलियों के शव बरामद, एक जवान शहीद, सर्च ऑपरेशन जारी

Korba News: स्वास्थ्य मंत्री ने यह भी बताया कि अस्पताल में फेस रीडिंग युक्त बायोमेट्रिक मशीन की व्यवस्था लागू की जा चुकी है। इसके बावजूद अगर कोई स्टाफ समय पर नहीं आता है तो अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने अस्पताल प्रबंधन को निर्देश दिया कि मरीजों को किसी भी स्तर पर असुविधा न हो और स्वास्थ्य सेवाएं सुधरनी चाहिए। मंत्री ने स्पष्ट कहा की अब केवल आदेश नहीं कार्रवाई भी होगी। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि मरीजों से जुड़ी शिकायतों का तत्काल संज्ञान लिया जाए और समाधान सुनिश्चित किया जाए।

Read More :  Morena Girls College Scandal: गर्ल्स कॉलेज में छात्रा से अश्लील हरकत, लैब अटेंडेंट निलंबित, प्राचार्य भारती शुक्ला पर भी गिरी गाज

Korba News: बैठक के दौरान मंत्री जायसवाल ने बताया कि नेशनल मेडिकल कमीशन (NMC) के निरीक्षण के दृष्टिगत राज्य के सरकारी मेडिकल कॉलेजों में पीजी सीटें बढ़ाने की मांग की जाएगी। उन्होंने कहा कि पिछले वर्ष 42 पीजी सीटों में वृद्धि कराई गई थी, जिससे प्रदेश की मेडिकल शिक्षा व्यवस्था को मजबूती मिली है। इससे पहले मंत्री जायसवाल कटघोरा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भी पहुँचे जहां उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री की घोषणा के अनुरूप इस केंद्र की क्षमता 50 बेड से बढ़ाकर 100 बेड की जाएगी। इसके साथ ही वहां की सुविधाओं को भी जिला अस्पताल के स्तर पर उन्नत किया जाएगा।


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

टिकेश वर्मा- जमीनी पत्रकारिता का भरोसेमंद चेहरा... टिकेश वर्मा यानी अनुभवी और समर्पित पत्रकार.. जिनके पास मीडिया इंडस्ट्री में 12 वर्षों से अधिक का व्यापक अनुभव हैं। राजनीति, जनसरोकार और आम लोगों से जुड़े मुद्दों पर बेबाकी से सरकार से सवाल पूछता हूं। पेशेवर पत्रकारिता के अलावा फिल्में देखना, क्रिकेट खेलना और किताबें पढ़ना मुझे बेहद पसंद है। सादा जीवन, उच्च विचार के मानकों पर खरा उतरते हुए अब आपकी बात प्राथिकता के साथ रखेंगे.. क्योंकि सवाल आपका है।