Korba Road Accident Today: कोरबा की मेक-अप आर्टिस्ट को सपना पूरा होने के बाद मिली मौत.. दीक्षा ने इंस्टा पर पोस्ट की थी तस्वीरें, चैतमा के पास हादसे में गंवाई जान..

कश्मीर और मनाली टूर के घर से लौटने से पहले दीक्षा ने अपने इंस्टाग्राम पर कई तस्वीरें और वीडियो साझा किए थे। इन पोस्ट्स में वह दोस्तों के साथ खुश नजर आ रही थीं। एक वीडियो में उन्होंने मनाली आने को अपने सपनों की सूची में शामिल बताया था।

Korba Road Accident Today: कोरबा की मेक-अप आर्टिस्ट को सपना पूरा होने के बाद मिली मौत.. दीक्षा ने इंस्टा पर पोस्ट की थी तस्वीरें, चैतमा के पास हादसे में गंवाई जान..

Korba Road Accident Today News in Hindi | Image- Diksha Rathore Instagram


Reported By: dhiraj dubay,
Modified Date: January 14, 2025 / 11:54 pm IST
Published Date: January 14, 2025 11:52 pm IST

Korba Road Accident Today News in Hindi: कोरबा: कोरबा में एक दर्दनाक सड़क हादसे ने दो परिवारों को शोक में डुबो दिया। इस हादसे में कोरबा निवासी दीक्षा राठौर और मोनिका चटर्जी की जान चली गई। कार चालक देवराज लांझेकर, जो स्वयं कोरबा का रहने वाला था, भी इस दुर्घटना में घायल हुआ है। ये तीनों मनाली में छुट्टियां बिताने के बाद अपने घर लौट रहे थे।

Read More: Father shot her daughter: अपनी मर्जी से शादी करना चाहती थी युवती, पिता ने गोली मारकर उतारा मौत के घाट 

हादसा चैतमा के पास हुआ, जहां तेज रफ्तार कार असंतुलित होकर सड़क किनारे पलट गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, दुर्घटना के समय दीक्षा की मौके पर ही मौत हो गई थी। वहीं, मोनिका की सांसें चल रही थीं, लेकिन उसे अस्पताल ले जाते समय रास्ते में उसने दम तोड़ दिया। देवराज को मामूली चोटें आईं, और वह होश में था।

 ⁠

दीक्षा का पूरा हुआ सपना

Korba Road Accident Today News in Hindi: दीक्षा राठौर, जो पेशे से मेकअप आर्टिस्ट थीं, अपनी जिंदगी से बेहद प्यार करती थीं। वह मनाली, कश्मीर घूमने का सपना लेकर गई थीं, जो उनका बेहद खास अनुभव रहा। हालांकि, उन्हें यह नहीं पता था कि घर लौटने से कुछ ही घंटे पहले उनकी जिंदगी खत्म हो जाएगी।

Read More: Face To Face Madhya Pradesh: नशे की फैक्ट्री, सवालों के तीर, विपक्ष के आरोप गंभीर

दीक्षा छत्तीसगढ़ प्रदेश लिपिक वर्गीय कर्मचारी संघ जिला कोरबा के अध्यक्ष सीपीएस राठौर की सबसे छोटी बेटी थीं। उनके अचानक निधन ने परिवार को गहरा सदमा दिया है। परिवार और परिचितों को इस बात पर यकीन करना मुश्किल हो रहा है कि हमेशा मुस्कुराने वाली दीक्षा अब उनके बीच नहीं है।

इंस्टाग्राम पोस्ट में झलकी खुशी और सपने

Korba Road Accident Today News in Hindi: कश्मीर और मनाली टूर के घर से लौटने से पहले दीक्षा ने अपने इंस्टाग्राम पर कई तस्वीरें और वीडियो साझा किए थे। इन पोस्ट्स में वह दोस्तों के साथ खुश नजर आ रही थीं। एक वीडियो में उन्होंने मनाली आने को अपने सपनों की सूची में शामिल बताया था। वहीं, एक अन्य पोस्ट में दोस्तों से विदा होने पर निराशा व्यक्त की थी। इस दुर्घटना के बाद से कोरबा में शोक की लहर है। दीक्षा और मोनिका के परिवार वालों का रो-रोकर बुरा हाल है। यह हादसा एक बार फिर तेज रफ्तार और असावधानी से होने वाले खतरों की ओर इशारा करता है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

 


लेखक के बारे में

A journey of 10 years of extraordinary journalism.. a struggling experience, opportunity to work with big names like Dainik Bhaskar and Navbharat, priority given to public concerns, currently with IBC24 Raipur for three years, future journey unknown