Reported By: dhiraj dubay
,Korba TI House Theft News कोरबा में टीआई के घर पर चोरी
कोरबा: जिले में लगातार चोरों का आतंक जारी है। आम लोगों के घर, दुकान जे साथ ही ये शातिर चोर अब पुलिस के आवास को भी निशाना बनाने लगे हैं। बालको थाना क्षेत्र में टीआई के घर चोरों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। यह पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है।
बालको कालोनी स्थित निरीक्षक सनत सोनवानी का परिवार निवास करता है। सोमवार की रात चोरों ने पीछे का दरवाजा तोड़कर घर मे रखे नगदी और समान की चोरी कर ली। चोरी की हरकत घर मे लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। बता दें कि निरीक्षक सनत सोनवानी का पोस्टिंग बीजापुर में है। उनका परिवार बालको कालोनी में निवास करता है। सोमवार की रात परिवार के सदस्य घर ताला लगाकर बाहर गये थे। सूने घर का फायदा उठाकर चोर गिरोह ने पीछे के दरवाजा को तोड़कर घर मे रखे समान सहित नगदी की चोरी कर ली है। घटना की सूचना के बाद बालको पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।