Korba Tornado Incident: Rare tornado seen in Chhattisgarh

Korba Tornado Incident: छत्तीसगढ़ में दिखा दुर्लभ बवंडर! स्थानीय लोग और मौसम वैज्ञानिक हैरान, कैमरे में कैद हुआ नज़ारा

छत्तीसगढ़ में दिखा दुर्लभ बवंडर...Korba Tornado Incident: Rare tornado seen in Chhattisgarh! Locals and meteorologists are surprised

Edited By :   |  

Reported By: dhiraj dubay

Modified Date: May 20, 2025 / 12:24 PM IST
,
Published Date: May 20, 2025 12:23 pm IST

कोरबा: Korba Tornado Incident:  छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में हाल ही में एक अत्यंत दुर्लभ और चौंकाने वाला प्राकृतिक दृश्य सामने आया है जिसने न सिर्फ स्थानीय लोगों को दहला दिया बल्कि मौसम विशेषज्ञों को भी हैरान कर दिया। यह नज़ारा उरगा-धरमजयगढ़ नेशनल हाइवे के निर्माणाधीन हिस्से पर देखा गया है जहां अचानक एक विशाल बवंडर उत्पन्न हो गया।

Read More : Vijay Shah Controversial Statement: सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर विजय शाह मामले में SIT का गठन, 28 मई तक रिपोर्ट सौंपेगी टीम, ये अधिकारी करेंगे जांच

Korba Tornado Incident:  इस बवंडर की खासियत यह थी कि इसका आधार ज़मीन पर तेजी से घूम रहा था और इसका ऊपरी सिरा आसमान में बादलों से जा मिला था। ऐसा प्रतीत हो रहा था मानो धरती और आकाश के बीच कोई अदृश्य ऊर्जा का सेतु बन गया हो। दृश्य इतना अद्भुत और फिल्मी था कि वहां मौजूद हर व्यक्ति कुछ क्षणों के लिए अचंभित रह गया।

Read More : FIR Registered on Congress MLA: कांग्रेस विधायक और पत्नी पर दहेज प्रताड़ना का मामला हुआ दर्ज, बहू बोली- स्कॉर्पियो चाहिए थी, नहीं दी तो सताया, लगाए ये चौंकाने वाले आरोप

Korba Tornado Incident:  हालाकिं इस घटना के दौरान किसी प्रकार की जनहानि या बड़ी क्षति की कोई सूचना नहीं है पर बवंडर के प्रभाव से धूल, मिट्टी और छोटे-छोटे वस्तुएं हवा में उड़ने लगीं जिससे अफरा-तफरी की स्थिति बन गई थी। मौके पर मौजूद था और IBC24 न्यूज़ टीम ने इस दृश्य को अपने कैमरे में रिकॉर्ड कर लिया। वीडियो में बवंडर की तीव्र गति और उसकी ऊंचाई साफ़ देखी जा सकती है जो बादलों से मिलती हुई दिखाई दे रही थी।

Read More : Bilaspur Chain Snatching: कुरियर बॉय बनकर आया लुटेरा! महावीर नगर में दिनदहाड़े बुज़ुर्ग महिला से चेन लूट, पूरी वारदात CCTV में कैद

Korba Tornado Incident:  मौसम विशेषज्ञों की मानें तो यह एक दुर्लभ प्राकृतिक घटना हो सकती है जिसे डस्ट डेविल या लैंडस्पाउट कहा जाता है। ये गर्म सतह और ठंडी हवा के टकराव से बनते हैं पर इस बार इसकी तीव्रता और ऊंचाई ने इसे असामान्य बना दिया। विशेषज्ञों का कहना है कि यह घटना गर्मी और आर्द्रता के असंतुलन का परिणाम हो सकती है।

कोरबा में दिखा बवंडर किस प्रकार की प्राकृतिक घटना थी?

यह एक "डस्ट डेविल" या "लैंडस्पाउट" प्रकार की दुर्लभ बवंडर घटना थी जो गर्म सतह और ठंडी हवा के टकराव से बनती है।

कोरबा बवंडर घटना किस स्थान पर देखी गई?

यह बवंडर उरगा-धरमजयगढ़ नेशनल हाइवे के निर्माणाधीन हिस्से में देखा गया।

"कोरबा बवंडर" से कोई जनहानि हुई क्या?

नहीं, इस "कोरबा बवंडर" में कोई जनहानि या बड़ा नुकसान नहीं हुआ है, पर धूल और हल्की अफरा-तफरी जरूर मची थी।

"कोरबा बवंडर वीडियो" किसने रिकॉर्ड किया?

IBC24 न्यूज़ टीम ने इस दुर्लभ दृश्य को मौके पर रिकॉर्ड किया था।

क्या "कोरबा बवंडर" जैसी घटनाएं आम हैं?

नहीं, मौसम विशेषज्ञों के अनुसार इतनी ऊंचाई और तीव्रता वाला बवंडर दुर्लभ होता है और यह गर्मी व आर्द्रता के असंतुलन का नतीजा हो सकता है।