Reported By: dhiraj dubay
,Korba Tornado Incident | Image Source | IBC24
This browser does not support the video element.
कोरबा: Korba Tornado Incident: छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में हाल ही में एक अत्यंत दुर्लभ और चौंकाने वाला प्राकृतिक दृश्य सामने आया है जिसने न सिर्फ स्थानीय लोगों को दहला दिया बल्कि मौसम विशेषज्ञों को भी हैरान कर दिया। यह नज़ारा उरगा-धरमजयगढ़ नेशनल हाइवे के निर्माणाधीन हिस्से पर देखा गया है जहां अचानक एक विशाल बवंडर उत्पन्न हो गया।
Korba Tornado Incident: इस बवंडर की खासियत यह थी कि इसका आधार ज़मीन पर तेजी से घूम रहा था और इसका ऊपरी सिरा आसमान में बादलों से जा मिला था। ऐसा प्रतीत हो रहा था मानो धरती और आकाश के बीच कोई अदृश्य ऊर्जा का सेतु बन गया हो। दृश्य इतना अद्भुत और फिल्मी था कि वहां मौजूद हर व्यक्ति कुछ क्षणों के लिए अचंभित रह गया।
Korba Tornado Incident: हालाकिं इस घटना के दौरान किसी प्रकार की जनहानि या बड़ी क्षति की कोई सूचना नहीं है पर बवंडर के प्रभाव से धूल, मिट्टी और छोटे-छोटे वस्तुएं हवा में उड़ने लगीं जिससे अफरा-तफरी की स्थिति बन गई थी। मौके पर मौजूद था और IBC24 न्यूज़ टीम ने इस दृश्य को अपने कैमरे में रिकॉर्ड कर लिया। वीडियो में बवंडर की तीव्र गति और उसकी ऊंचाई साफ़ देखी जा सकती है जो बादलों से मिलती हुई दिखाई दे रही थी।
Korba Tornado Incident: मौसम विशेषज्ञों की मानें तो यह एक दुर्लभ प्राकृतिक घटना हो सकती है जिसे डस्ट डेविल या लैंडस्पाउट कहा जाता है। ये गर्म सतह और ठंडी हवा के टकराव से बनते हैं पर इस बार इसकी तीव्रता और ऊंचाई ने इसे असामान्य बना दिया। विशेषज्ञों का कहना है कि यह घटना गर्मी और आर्द्रता के असंतुलन का परिणाम हो सकती है।