Chhattisgarh Crime News/ Credit : AI
कोरबा: छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले से दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है (Korba News )। यहाँ एक अज्ञात व्यक्ति ने युवती के घर में घुसकर उसके सिर पर धारदार हथियार से हमला कर हत्या कर दी। हत्या के बाद आरोपी फरार हो गया, वहीं इस वारदात के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। ग्रामीणों ने इस पूरी घटना की सूचना पुलिस को दी। (Young Woman Murder )पुलिस ने मौके पर पहुंचकर युवती का शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा और आरोपी की तलाश शुरू कर दी।
मिली जानकारी के अनुसार, यह पूरा मामला दीपका थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम नागिनझोरखी का है। ( Chhattisgarh, Murder Case 2026 )बताया जा रहा है कि अज्ञात आरोपी ने घर में घुसकर युवती पर हमला किया। आरोपी ने युवती के सिर पर धारदार हथियार से कई वार किए, जिससे उसकी मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। फिलहाल हत्या का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है। ( Korba Murder Case )
फिलहाल आरोपी मौके से फरार है। पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।