Reported By: Dheeraj Sharma
,Rape in a hotel after friendship on Facebook, image source: ibc24
डोंगरगढ़: Korba News, कोरबा में एक युवती के साथ सोशल मीडिया में दोस्ती कर शादी का प्रलोभन देकर डोंगरगढ़ के लॉज में दुष्कर्म करने वाले उत्तर प्रदेश के युवक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पीड़िता ने थाना कोतवाली जिला कोरबा में आवेदन पेश कर रिपोर्ट दर्ज कराई थी।
आरोपी विकास सिंह निवासी प्रतापगढ़ थाना उत्तर प्रदेश के साथ वर्ष 2020 में सोशल मीडिया के माध्यम से जान पहचान हुई। धीरे धीरे दोनो में प्रेम प्रसंग होने के कारण दोनों विवाह करने के लिए तैयार हो गए। जुलाई 2023 में आरोपी व पीड़िता डोंगरगढ़ के एक लाज में रुके तथा शादी का झांसा देकर लाज में ही आरोपी ने युवती के साथ शारीरिक संबंध बनाया।
उसके बाद आरोपी शादी करने से मना कर दिया। जिसके बाद युवती की शिकायत पर कोरबा में मामला दर्ज किया गया था, लेकिन घटना स्थल डोंगरगढ़ होने के चलते मामला यहां ट्रांसफर किया। डोंगरगढ़ पुलिस ने मामले की जांच कर आरोपी युवक को कर्नाटक के बेंगलुरु से गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी को डोंगरगढ़ लाकर न्यायिक हिरासत में लिया है।
इससे पहले भी करीब एक महीने पहने कोरबा जिले के हरदी बाजार थाना क्षेत्र के एक गांव की युवती की मध्यप्रदेश के सिंगरौली जिले के मोरवा थाना क्षेत्र में दुष्कर्म के बाद हत्या कर दी गई। आरोप है कि शव तीन दिनों से मोरवा के एक अस्पताल के बाहर रखा हुआ था। स्थानीय डॉक्टरों ने शव का पोस्टमॉर्टम करने से इनकार कर दिया था। इसके बाद शव को रीवा मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेजा गया।
मृतका के परिजनों ने मध्य प्रदेश पुलिस पर लापरवाही करने का आरोप लगाया। परिजनों ने बताया कि वे जब मोरवा थाना में मामला दर्ज कराने पहुंचे तो पुलिस ने दुष्कर्म के आरोप को दर्ज करने से इनकार कर दिया। इसके अलावा पुलिस पर यह भी आरोप है कि पुलिस मृतका के परिजनों को थाने से भगा रही थी।
read more: रिलायंस जियो के ग्राहक टीवी का पर्सनल कंप्यूटर की तरह कर सकेंगे इस्तेमाल