Korba Crime News: रुपए एडवांस मांगने पर बर्बरता.. युवक को डंडों से पीटा, फिर दिए करंट के झटके, वीडियो देख दहल उठेगा दिल
Korba Crime News: रुपए एडवांस मांगने पर बर्बरता.. युवक को डंडों से पीटा, फिर दिए करंट के झटके, वीडियो देख दहल उठेगा दिल
Korba Crime News / Image Source: IBC24
HIGHLIGHTS
- रुपए एडवांस में मांगने पर युवक को मिली सजा
- युवक को डंडों से पीटा, फिर दिए करंट के झटके
- भीलवाड़ा से कोरबा काम करने आया था युवक
Korba Crime News: कोरबा। छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले से एक दिल दहला देने वाला वीडियो सामने आया है। वायरल हो रहे इस वीडियो में युवक को पहले तो डंडों से पीटा गया, फिर करंट के झटके दिए गए। हैरानी की बात है कि, बस रुपए एडवांस में मांगने की उसने इतनी बेरहमी से सजा दी गई।
Read More: Rampur Suicide Video: पुलिस मदद नहीं कर रही..! पत्नी की बेवफाई से तंगआकर पति ने मौत को लगाया गले, सुसाइड से पहले वीडियो बनाकर बयां किया दर्द
बताया जा रहा है कि, युवक भीलवाड़ा से कोरबा काम करने आया था। सिविल लाइन थाने के खपराभट्ठा की यह पूरी घटना बताई जा रही है। वायरल वीडियो में आप देख सतते हैं कि, कैसे कुछ लोग मिलकर दो युवक को पीटते नजर आ रहे हैं। पहले तो दो युवक को पिटा गया फिर एक युवक को करंट के झटके भी दिए गए।

Facebook



