एक और नेता ने JCCJ से तोड़ा नाता, थामा बीजेपी का दामन, कहा- पार्टी छोड़कर गलती की थी..
Lakhanlal Srivastava joins BJP : धमरजीत के खिलाफ कार्रवाई के बाद से जेसीसीजे में फूट जारी है,आज एक और नेता ने पार्टी से नाता तोड़ लिया
bjp protest in chhattisgarh
मनेंद्रगढ़। Lakhanlal Srivastava join BJP : धमरजीत के खिलाफ कार्रवाई के बाद से जेसीसीजे में फूट जारी है। आज एक और नेता ने पार्टी से नाता तोड़ लिया। मनेंद्रगढ़ से विधानसभा के प्रत्याशी रहे लखनलाल श्रीवास्तव ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया।
यह भी पढ़ें : प्रदेश के युवाओं के लिए खुशखबरी! MPPSC ने निकाली बंपर भर्ती, यहां देखें पूरी जानकारी
Lakhanlal Srivastava join BJP : पार्टी छोड़ने के बाद लखनलाल श्रीवास्तव फिर से बीजेपी में शामिल हो गए हैं। उन्होंने कहा कि बीजेपी छोड़कर गलती की। बीजेपी में वापसी पर लखनलाल श्रीवास्तव ने पार्टी के शीर्ष नेतृत्व का आभार जताया है।
यह भी पढ़ें : इस ई-कॉमर्स साइट ने तोड़ा रिकॉर्ड , फेस्टिव सेल के पहले दिन ही आए 87.6 लाख ऑर्डर
कहा कि टिकट मांगना हर कार्यकर्ता का अधिकार है। फिलहाल पार्टी से मुझे जो जिम्मेदारी मिलेगी उसे निभाउंगा।

Facebook



