14 सितंबर ‘हिंदी दिवस’ पर ‘हिंदी का लोकतंत्र‘ विषय पर व्याख्यान, छत्तीसगढ़ साहित्य एवं संस्कृति संस्थान का आयोजन

नवगठित छत्तीसगढ़ साहित्य एवं संस्कृति संस्थान द्वारा हिंदी दिवस के अवसर पर साहित्य अकादमी के पूर्व अध्यक्ष और हिंदी के वरिष्ठ आलोचक प्रोफेसर विश्वनाथ प्रसाद तिवारी का हिंदी का लोकतंत्र विषय पर एकल व्याख्यान का आयोजन किया गया है।

  •  
  • Publish Date - September 13, 2022 / 12:34 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:45 PM IST

hindi diwas 2022: रायपुर। नवगठित छत्तीसगढ़ साहित्य एवं संस्कृति संस्थान द्वारा हिंदी दिवस के अवसर पर साहित्य अकादमी के पूर्व अध्यक्ष और हिंदी के वरिष्ठ आलोचक प्रोफेसर विश्वनाथ प्रसाद तिवारी का हिंदी का लोकतंत्र विषय पर एकल व्याख्यान का आयोजन किया गया है।

read more:    छत्तीसगढ़ के लिए भगवान है सीएम भूपेश बघेल, उनके पूर्वज रहे होंगे आदिवासी, मंत्री लखमा का बड़ा बयान

बाल आश्रम परिवार के सहयोग से 14 सितंबर को सायं 4 बजे आयोजित इस समारोह की अध्यक्षता कुलपति प्रोफेसर केशरीलाल वर्मा करेंगे। छत्तीसगढ़ गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष महंत रामसुंदर दास और विधायक तथा पूर्व मंत्री सत्यनारायण शर्मा विशिष्ट अतिथि होंगे।

read more:    2020 से आठ प्रमुख शहरों में 16 नए शॉपिंग मॉल परिचालन में आए : रिपोर्ट

समारोह के स्वागताध्यक्ष अजय तिवारी, संयोजक डॉ लक्ष्मी शंकर निगम, सुरेश शुक्ला, जयप्रकाश मानस, डॉ सुधीर शर्मा आदि ने समस्त प्राध्यापक, साहित्यकार, शोधकर्ता और हिंदी प्रेमियों से उपस्थिति का आग्रह किया है।