रायपुर: धर्मांतरण के मामले को लेकर थाने में हुए मारपीट और तोड़फोड़ के मामले में पुलिस विभाग एक्श मोड पर आ गई है। मामले में पुरानी बस्ती थाना के टीआई को लाइन अटैच कर दिया गया है। वहीं, नितेश सिंह ठाकुर को पुरानी बस्ती थाने का नया टीआई बनाया गया है। इस संबंध में एसएसपी अजय यादव ने आदेश जारी कर दिया है।
बता दें कि मामले में पुलिस ने 7 लोगों के खिलाफ नामजद एफआईआर दर्ज किया है और आरोपियों की तलाश कर रही है। साथ ही सीएसपी ने पूरे मामले की जांच कर रिपोर्ट सौंपने का निर्देश दिया है।