LIVE : नवा छत्तीसगढ़ क्विज कॉन्टेस्ट 2021 का फाइनल मुकाबला, सीएम भूपेश बघेल ने की शिरकत

LIVE: Final match of Nava Chhattisgarh Quiz Contest 2021

LIVE : नवा छत्तीसगढ़ क्विज कॉन्टेस्ट 2021 का फाइनल मुकाबला, सीएम भूपेश बघेल ने की शिरकत
Modified Date: November 29, 2022 / 08:38 pm IST
Published Date: December 24, 2021 9:34 pm IST

रायपुरः आई बी सी 24 द्वारा राजधानी रायपुर के एन एच गोयल वर्ल्ड स्कूल में आयोजित नवा छत्तीसगढ़ क्विज कॉन्टेस्ट-2021 के फाइनल राउंड में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल  शामिल हुए। इस अवसर पर स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ प्रेमसाय सिंह टेकाम, संसदीय सचिव विकास उपाध्याय, छत्तीसगढ़ खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड के अध्यक्ष श्री राजेन्द्र तिवारी, आई बी सी 24 के चेयरमैन सुरेश गोयल, नरेन्द्र गोयल सहित अन्य लोग शामिल हुए।

Read more :  ‘हर घर दस्तक’: ऊंट पर सवार होकर वैक्सीन लगाने पहुंची हेल्थ वर्कर, केंद्रीय मंत्री ने की सराहना

बता दें कि इस विद्यालयीन प्रश्न मंच प्रतियोगिता में राज्य के 16 जिलों के 20 हज़ार प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया था। फाइनल राउंड में धमतरी, कोंडागांव, कांकेर और बलौदाबाजार की टीमें हिस्सा ले रही हैं । इस क्विज में कुल 8 राउंड – छत्तीसगढ़ी संस्कृति एवं कला, पहचानो कौन, छत्तीसगढ़ी लोक नृत्य, छत्तीसगढ़ स्पेशल, कोविड-19, खेल खिलाड़ी, आविष्कार एवं खोज और रैपिड फायर के तहत प्रतिभागियों से प्रश्न पूछे जा रहे हैं। पहले राउंड में धमतरी की टीम आगे चल रही है।

 ⁠

 


लेखक के बारे में

सवाल आपका है.. पत्रकारिता के माध्यम से जनसरोकारों और आप से जुड़े मुद्दों को सीधे सरकार के संज्ञान में लाना मेरा ध्येय है। विभिन्न मीडिया संस्थानों में 10 साल का अनुभव मुझे इस काम के लिए और प्रेरित करता है। कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय से इलेक्ट्रानिक मीडिया और भाषा विज्ञान में ली हुई स्नातकोत्तर की दोनों डिग्रियां अपने कर्तव्य पथ पर आगे बढ़ने के लिए गति देती है।