Reported By: SuryaPrakash Chandrawanshi
,Raipur Crime News
कवर्धाः Loharidih Murder Case Update कबीरधाम जिले के नक्सल प्रभावित थाना क्षेत्र जंगल रेंगाखार के ग्राम लोहारीडीह में हुए हत्याकांड आगजनी मामले के एक आरोपी की जिला जेल में मौत हो गई। संदिग्ध परिस्थिति में आरोपी प्रशांत साहू की मौत होने से हड़कंप मच गया है। प्रशांत साहू के परिजनों ने पुलिस पर बर्बरता के आरोप लगाए हैं। परिजनों का आरोप है कि पुलिस की पिटाई से ही उसकी मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि सोमवार को ही उसकी गिरफ्तारी हुई थी। बता दें कि आरोपी मृतक के 2 भाई और माता भी जेल में बंद है।
Loharidih Murder Case Update रविवार को इस गांव से 5 किमी दूर एमपी-सीजी बॉर्डर पर गांव के युवक कचरू साहू का शव फांसी पर लटके मिला। इसकी हत्या की शक को लेकर ग्रामीणों ने गांव के ही रघुनाथ साहू के घर हमला कर दिया। घर को आग के हवाले कर दिया है। देर शाम पुलिस की टीम गांव के भीतर आग लगे हुए घर पर पहुंची, जहां पर रघुनाथ साहू का शव जला हुआ मिला था। फिलहाल मामले की जांच जारी है।