Lormi News: श्मशान घाट के पास मिली मानव खोपड़ी, इलाके में फैली सनसनी, जांच में जुटी पुलिस

Lormi News: श्मशान घाट के पास मिली मानव खोपड़ी, इलाके में फैली सनसनी, जांच में जुटी पुलिस

Lormi News: श्मशान घाट के पास मिली मानव खोपड़ी, इलाके में फैली सनसनी, जांच में जुटी पुलिस

Lormi News/ Image Credit: IBC24

Modified Date: May 10, 2025 / 03:06 pm IST
Published Date: May 10, 2025 3:06 pm IST
HIGHLIGHTS
  • कोसाबाड़ी गांव में मिली मानव की खोपड़ी।
  • गांव में 7 वर्षीय बच्ची का हुआ था अपहरण।
  • पुलिस ने खोपड़ी जब्त कर जांच के लिए भेजा।

लोरमी। Lormi News:  छत्तीसगढ़ के लोरमी जिले से एक दिल दहना देने वाली घटना सामने आई है। जहां कोसाबाड़ी गांव में एक मानव खोपड़ी मिली है, जो श्मशान घाट के पास पाई गई। जिसकी जानकारी मिलते ही आसपास के लोगों में दहशत फैल गई है।

Read More: List of Terrorists Killed in Indian Strike: आतंकी मसूद अजहर का बड़ा जीजा समेत लश्कर और जैश के टॉप आतंकी ढेर, ऑपरेशन सिंदूर में भारत की बड़ी कामयाबी

Lormi News: वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने खोपड़ी को जब्त कर लिया है और जांच के लिए भेज दिया है। यह घटना बहुत ही गंभीर और चौंकाने वाली है और पुलिस इसकी जांच में जुटी हुई है। वहीं मिली जानकारी के अनुसार, इसी गांव में 11 अप्रैल की रात को गांव से 7 वर्षीय एक बच्ची का अपहरण हो गया था। फिलहाल इस मामले में और जानकारी अभी तक नहीं मिली है की ये खोपड़ी इसी बच्ची की है या नहीं।

 ⁠

 

 

 

 

 


लेखक के बारे में