List of Terrorists Killed in Indian Strike: आतंकी मसूद अजहर का बड़ा जीजा समेत लश्कर और जैश के टॉप आतंकी ढेर, ऑपरेशन सिंदूर में भारत की बड़ी कामयाबी

ऑपरेशन सिंदूर में भारत की बड़ी कामयाबी...List of Terrorists Killed in Indian Strike:  Top terrorists of Lashkar and Jaish including Masood

  •  
  • Publish Date - May 10, 2025 / 02:26 PM IST,
    Updated On - May 10, 2025 / 02:31 PM IST

List of Terrorists Killed in Indian Strike | Image Source | IBC24

नई दिल्ली: List of Terrorists Killed in Indian Strike:  भारत और पाकिस्तान के बीच जारी तनाव के बीच 7 मई को भारतीय सेना द्वारा की गई सर्जिकल स्ट्राइक में मारे गए आतंकियों की पहचान सामने आ गई है। यह स्ट्राइक पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों पर “ऑपरेशन सिंदूर” के तहत की गई थी। इस कार्रवाई में लश्कर-ए-तैयबा और जैश-ए-मोहम्मद के कई शीर्ष आतंकियों का सफाया हुआ है। सूत्रों के अनुसार इस ऑपरेशन में मारे गए आतंकियों में से कुछ सीधे तौर पर भारत में आतंकी हमलों में शामिल थे जबकि कई हथियारों की तस्करी और ऑपरेशनल कमांड में भी सक्रिय भूमिका निभा रहे थे।

Read More : India Pakistan War Alert: भारत-पाक तनाव के बीच घर में रहने की अपील, आज से सब कुछ रहेगा बंद

मारे गए आतंकियों की सूची

  1.  मुदस्सर खादियन खास उर्फ अबू जुंदाल – लश्कर-ए-तैयबा का आतंकी। उसका अंतिम संस्कार पाकिस्तान के एक सरकारी स्कूल में हुआ, जहां जमात-उद-दावा के आतंकी हाफिज अब्दुल रऊफ, पाक सेना के एक लेफ्टिनेंट जनरल और पंजाब पुलिस के IG भी मौजूद थे।
  2. हाफिज मुहम्मद जमील – जैश-ए-मोहम्मद का वरिष्ठ आतंकी और मौलाना मसूद अजहर का सबसे बड़ा साला। वह बहावलपुर के मरकज सुभान अल्लाह का प्रभारी भी था।
  3. मोहम्मद यूसुफ अजहर उर्फ उस्ताद जी – जैश-ए-मोहम्मद से जुड़ा, मसूद अजहर का साला और IC-814 विमान अपहरण मामले में वांछित।
  4. खालिद उर्फ अबू अकाशा – लश्कर-ए-तैयबा का प्रशिक्षित आतंकी। वह कश्मीर में कई हमलों और अफगानिस्तान से हथियार तस्करी में शामिल था। उसका अंतिम संस्कार फैसलाबाद में हुआ, जिसमें पाक सेना के अफसर और डिप्टी कमिश्नर शामिल हुए।
  5. मोहम्मद हसन खान – जैश का सक्रिय आतंकी और POK में जैश के कमांडर मुफ़्ती असगर खान कश्मीरी का बेटा। उसने जम्मू-कश्मीर में हमलों की साजिशों में अहम भूमिका निभाई थी।

 

"ऑपरेशन सिंदूर" क्या है और इसका उद्देश्य क्या था?

"ऑपरेशन सिंदूर" भारतीय सेना द्वारा पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों पर की गई सर्जिकल स्ट्राइक थी, जिसका उद्देश्य आतंकियों का सफाया करना था।

इस "सर्जिकल स्ट्राइक" में किन-किन आतंकियों को मारा गया?

इसमें मुदस्सर खादियन, हाफिज जमील, यूसुफ अजहर, खालिद उर्फ अबू अकाशा और मोहम्मद हसन खान जैसे खतरनाक आतंकियों को मारा गया है।

क्या "ऑपरेशन सिंदूर" में भारतीय सेना का कोई नुकसान हुआ?

अब तक की जानकारी के अनुसार, इस ऑपरेशन में भारतीय सेना को कोई हानि नहीं हुई है और मिशन पूरी तरह सफल रहा।

"सर्जिकल स्ट्राइक" के बाद पाकिस्तान की प्रतिक्रिया क्या रही है?

पाकिस्तान ने अभी तक कोई आधिकारिक स्वीकारोक्ति नहीं दी है, लेकिन सीमाओं पर तनाव और सैन्य गतिविधियां बढ़ी हैं।

क्या "ऑपरेशन सिंदूर" का कोई अंतरराष्ट्रीय असर पड़ा है?

इस ऑपरेशन के बाद भारत की कूटनीतिक स्थिति मजबूत हुई है, और वैश्विक मंच पर आतंकवाद के खिलाफ उसकी भूमिका को सराहा जा रहा है।