More than 300 workers of Shiv Sena entered JCCJ

CG Assembly Election: विस चुनाव से पहले JCCJ की बल्ले-बल्ले.., शिवसेना के जिला उपाध्यक्ष समेत 300 से अधिक कार्यकर्ताओं ने पार्टी में किया प्रवेश

More than 300 workers of Shiv Sena entered JCCJ शिवसेना के जिला उपाध्यक्ष समेत 300 से अधिक कार्यकर्ताओं ने पार्टी में किया प्रवेश

Edited By :   Modified Date:  August 10, 2023 / 07:03 PM IST, Published Date : August 10, 2023/7:02 pm IST

सौरभ दुबे, लोरमी। इलाके में शिवसेना को बड़ा झटका लगा है। विधानसभा चुनाव के कुछ महीने पहले ही शिवसेना के जिला उपाध्यक्ष और लोरमी ब्लाक अध्यक्ष समेत करीब 300 कार्यकर्ता ने जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जोगी की पार्टी का दामन थाम लिया। शामिल होने वालों में मुख्य रूप से शिवसेना के जिला उपाध्यक्ष त्रिभुवन यादव, लोरमी के ब्लॉक अध्यक्ष कैलाश श्रीवास सहित कई पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं ने जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जोगी के विधानसभा प्रभारी मनीष त्रिपाठी की उपस्थिति में पार्टी का दामन थामा।

Read More: कांग्रेस परिवारवाद ही नहीं, दरबार वाद से भी ग्रसित, जो नेता दरबारी नहीं थे उनकी फोटो तक संसद में नहीं लगाई गई : पीएम मोदी

इस दौरान जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जोगी के विधानसभा प्रभारी मनीष त्रिपाठी ने बताया कि लोरमी ही नहीं अपितु पूरे छत्तीसगढ़ में जितने भी हमारे छत्तीसगढ़ माटी के लाल हैं। वह हमारी पार्टी से जुड़ रहे हैं। अमित जोगी के निर्देश पर जिस तरह से हमारी पार्टी कार्य कर रही है। उससे आकर्षित होकर शिवसेना के कार्यकर्ता बड़ी संख्या में हमारी पार्टी में जुड़ रहे हैं। यह तो अभी शुरुआत है, आने वाले समय में पूरे छत्तीसगढ़ में हजारों कार्यकर्ता हमारी पार्टी से जुड़ेंगे।

Read More: पीएम मोदी तीसरी बार लड़ेंगे प्रधानमंत्री का चुनाव? खुद लोकसभा में कही ये बात, देखें लाइव 

इस मामले में शिवसेना के ब्लॉक अध्यक्ष कैलाश श्रीवास ने कहा कि जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जोगी के संस्थापक स्वर्गीय अजीत जोगी के पार्टी की रीति नीति एवं उनके कार्य से प्रेरित होकर हमने पार्टी ज्वाइन की है। वही सबसे बड़ा कारण है कि जितने भी राष्ट्रीय पार्टी हैं उनके द्वारा किसी न किसी माध्यम से अपने क्षेत्र विशेष का पैसा किसी अन्य जगह लगाते हैं। चाहे वह कोई भी पार्टी हो लेकिन जो क्षेत्रीय पार्टियां रहती हैं वो क्षेत्र का पैसा क्षेत्र के विकास के लिए ही लगाती हैं। इसके कारण हमने जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जोगी पार्टी को ज्वाइन किया है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें