Love Jihad in CG: पहले नाम बदलकर की शादी.. फिर करता रहा बच्चे होने का इंतजार, चौका देगी रायगढ़ से सामने आई लव जिहाद की ये कहानी
पहले नाम बदलकर की शादी.. फिर करता रहा बच्चे होने का इंतजार, Love Jihad in CG: Muslim youth from Jammu-Kashmir got converted by marrying Hindu girl
MP Love Jihad. Image Source- IBC24 Archive
रायगढ़ः Love Jihad in CG छत्तीसगढ़ के रायगढ़ में त्रिपुरा की रहने वाली एक महिला ने अपने पति के खिलाफ पहचान छुपा कर विवाह करने और जबरिया मुस्लिम धर्म कबूल करने का दबाव बनाने की शिकायत की है। महिला ने पति के खिलाफ प्रताड़ना का आरोप भी लगाया है। शिकायत के बाद फिलहाल पुलिस ने महिला को सखी सेंटर में भेजा है। मामले में अब तक किसी तरह की कोई एफआईआर दर्ज नहीं की गई है। पुलिस ने लव जिहाद की बात को भी स्वीकार नहीं किया है।
Love Jihad in CG दरअसल वेस्ट त्रिपुरा पोस्ट लैफूंगा की रहने वाली महिला ऑनलाइन कोचिंग पढ़ने का काम करती है। जाब के सिलसिले में वह कुछ दिनों पहले रायगढ़ आई थी और सारंगढ़ जिले के सरिया में एक एनजीओ में काम करती है। पीड़िता के मुताबिक सोशल मीडिया के जरिए 4 साल पहले उसकी पहचान गुलशन मनहस नामक व्यक्ति से हुई थी। दोनों के बीच प्रेम संबंध हुआ और उसने आंध्र प्रदेश के वद्रा पालम में उसे बुलाकर उससे हिंदू रीति रिवाज से मंदिर में शादी कर ली। पीड़िता के मुताबिक जब भी वह उसके परिवार के बारे में बातचीत करती थी तो पति गोल-गोल जवाब देता था। 7 दिसंबर 2022 को उन दोनों का एक बच्चा भी पैदा हुआ जिसका नाम उसने गुरदीप रखा। 4 महीने बाद गुलशन उसे अपने गांव कांदी लेकर गया जो कि जम्मू कश्मीर के पास था। पीड़िता को अपने ससुराल वालों का रहन-सहन चाल चलन अजीब सा लगा। आसपास पता करने पर जानकारी हुई कि गुलशन मुस्लिम है। गुलशन का वास्तविक नाम भी रियाज अहमद है। पीड़िता ने जब पति से इस बारे में बातचीत की तो उस पर मुस्लिम धर्म कबूल करने के लिए दबाव बनाया जाने लगा। जब उसने इंकार किया उसे प्रताड़ना दी गई। पीड़िता किसी तरह भाग कर पहले दिल्ली और उसके बाद छत्तीसगढ़ के सरिया पहुंची। यहां उसने एक एनजीओ में काम शुरू किया। पीड़िता के मुताबिक उसके पति कि पहले भी दो शादियां होने की जानकारी मिली है। पीड़िता ने इस संबंध में कलेक्टर और एसपी से मिलकर लिखित शिकायत की है।
इधर मामला सामने आने के बाद पुलिस ने महिला को सखी सेंटर भेजा है। मामले में पुलिस फिलहाल लव जिहाद की बात स्वीकार नहीं कर रही है। पुलिस का कहना है कि पीड़िता की शिकायत आई है, जिसकी सभी बिंदुओं पर विवेचना की जा रही है।

Facebook



