मां बम्लेश्वरी का सजा दरबार, देश-विदेश से लोगों ने जलवाई आस्था की ज्योत
मां बम्लेश्वरी का सजा दरबार, देश-विदेश से लोगों ने जलवाई आस्था की ज्योत Maa Bamleshwari's court, people lit the flame of faith
Maa Bamleshwari
Maa Bamleshwari: डोंगरगढ़। शारदीय नवरात्र को लेकर मां बम्लेश्वरी का दरबार सजकर तैयार हो गया है। नवरात्र के पहले दिन मां बम्लेश्वरी के दर्शन कर सुबह से भक्तों की कतार लगी रही। सुबह छह बजे से दर्शन करने श्रद्धालुओं की लंबी कतार लगी रही। ऊपर और नीचे मंदिर में करीब 8 हजाार मनोकामना ज्योति कलश प्रज्वल्लित की जाएगी।
Maa Bamleshwari: कोरोना संक्रमण के चलते दो वर्षों से मेला नहीं लग पाया था। इस बार मेला भी लगेगा। दुकानदारों को अस्थायी दुकानों का आवंटन कर दिया गया है। कोरोना के कारण पिछले दो साल तक मां के दर्शन से वंचित श्रद्धालुओं में खासा उत्साह है। इस बार वे आसानी से माता के दर्शन कर सकेंगे।

Facebook



