ACB-EOW Raid in Mahasamund: आबकारी घोटाले में EOW की बड़ी कार्रवाई, सांकरा और बसना में इनके ठिकानों पर छापेमारी
आबकारी घोटाले में EOW की बड़ी कार्रवाई...ACB-EOW Raid in Mahasamund: EOW takes major action in excise scam, raids at these places
ACB-EOW Raid in Mahasamund | Image Source | IBC24
- महासमुंद- सांकरा और बसना मे EOW का छापा
- आबकारी घोटाला मामले मे EOW का छापा
- सांकरा में कैलाश अग्रवाल और बसना में जय भगवान अग्रवाल के घर छापा
महासमुंद: ACB-EOW Raid in Mahasamund: प्रदेश के आबकारी घोटाले से जुड़ी बड़ी कार्रवाई में आर्थिक अपराध अन्वेषण शाखा (EOW) ने महासमुंद जिले के दो प्रमुख कस्बों सांकरा और बसना में एक साथ छापेमारी की है। यह कार्रवाई सोमवार सुबह शुरू हुई और दिन भर चली।
ACB-EOW Raid in Mahasamund: मिली जानकारी के अनुसार EOW की 20 सदस्यीय टीम ने सांकरा में कैलाश अग्रवाल और बसना में जय भगवान अग्रवाल के निवास एवं प्रतिष्ठानों पर छापे मारे। छापेमारी के दौरान टीम ने दस्तावेज़ों की गहनता से जांच की और कई महत्वपूर्ण रिकॉर्ड जब्त किए। यह कार्रवाई प्रदेश भर में आबकारी विभाग में हुए कथित वित्तीय अनियमितताओं और घोटाले से जुड़ी बताई जा रही है।
ACB-EOW Raid in Mahasamund: सूत्रों के मुताबिक यह कार्रवाई EOW द्वारा की जा रही प्रदेशव्यापी जांच का हिस्सा है जिसमें कई अन्य जिलों में भी छापेमारी की गई है। विभाग को शक है कि आबकारी नीति में गड़बड़ियों और रिश्वतखोरी के जरिए करोड़ों रुपये का नुकसान सरकारी खजाने को हुआ है।

Facebook



