Brother Killed Sister: छत्तीसगढ़ में भाई का दरिंदापन, बहन ने इस बात से किया मना… तो सनकी ने की खौफनाक वारदात, जानकर कांप जाएगी आपकी रूह
छत्तीसगढ़ में भाई का दरिंदापन, बहन ने इस बात से किया मना...Brother Killed Sister: Brother's brutality in Chhattisgarh, sister refused
Brother Killed Sister | Image Source | IBC24
- भाई ने बहन की कर दी हत्या,
- मामूली कहासुनी में कर दी हत्या,
- लकड़ी के गुटके से सिर पर किया वार,
महासमुंद: Brother Killed Sister: जिले के बसना थानाक्षेत्र में भाई के द्वारा बहन की हत्या कर देने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। दरअसल बसना के वार्ड क्रमांक 15 आदर्श नगर निवासी सलीम जौहरी अपनी पत्नी के साथ किराये के मकान में अपनी मां एवं चार बहनों से अलग रहता है।
Brother Killed Sister: बीती रात सलीम जौहारी उम्र लगभग 24 वर्ष अपने माँ के घर आकर बाहर से ही अपने मां को कहने लगा कि आप मेरा ख्याल नही रखती है और गाली गलौच कर रहा था। इसी दौरान आरोपी की बडी बहन सलमा जौहारी उम्र लगभग 26 वर्ष घर के दरवाजे के पास आकर अपने भाई कों गाली गलौच करने से मना की तभी आवेश में आकर आरोपी युवक ने आंगन में रखे लकडी के गुटके से अपने बड़ी बहन के सिर पर दे मारा जिससे बहन सलमा बुरी तरह घायल हो गयी।
Brother Killed Sister: आनन फानन में उसे अस्पताल ले जाया गया जहाँ डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। जिसकी सूचना दूसरी बहन ने बसना पुलिस को दी। पुलिस आरोपी भाई सलीम के खिलाफ हत्या की धारा के तहत मामला दर्ज कर आरोपी भाई को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।

Facebook



