Mahasamund Fraud News: महिलाओं को काम देने के नाम पर की लाखों की ठगी, संबंधित एनजीओ के खिलाफ शिकायत दर्ज

Mahasamund Fraud News: महिलाओं को काम देने के नाम पर की लाखों की ठगी, संबंधित एनजीओ के खिलाफ शिकायत दर्ज

महासमुंद।Mahasamund Fraud News: जिले के एक एनजीओ जीव संस्कार जन जाग्रति बसना द्वारा महिला समूह का गठन करने के बाद काम देने के नाम पर लाखों रुपये की धोखाधड़ी करने का आरोप महिलाओं ने लगाया है। पीड़ित महिलाओं ने मामले की लिखित शिकायत सिटी कोतवाली में की है। अपने आप को धोखाधड़ी की शिकार मानने वाली महिलाओं ने बताया कि पिछले एक साल से शहर और ग्रामीण क्षेत्रों में गांव की महिलाओं को प्रतिनिधि नियुक्त कर प्रत्येक महिला को पांच -पांच गांव में दो – दो समूह गठन करने की जिम्मेदारी दी गई थी। एनजीओ द्वारा समूह को अगरबत्ती, चाय पत्ती, निरमा बनाने का काम देने का भरोसा दिलाया गया और समूह के प्रत्येक सदस्यों से 650 रुपये लिया गया।

Read More: Korba Accident News: कोरबा में भी कोहरे का कहर.. खड़े ट्रक से जा भिड़ी सवारी बस, मची चीख-पुकार

Mahasamund Fraud News: एनजीओ के झांसे में आकर 800 सदस्य बनाए गए और प्रत्येक सदस्य से 650 रुपये लिया गया। जीव संस्कार जन जाग्रति एनजीओ के मुख्य कार्यकर्ताओं के द्वारा पिछले एक साल से शहर और ग्रामीण क्षेत्रों में गांव की महिलाओं को प्रतिनिधि नियुक्त कर प्रत्येक महिला को पांच – पांच गांव में दो – दो समूह गठन करने को कहा गया था । इस पूरे मामले में सिटी कोतवाली प्रभारी मोनिका श्याम का कहना है कि महिलाओं की शिकायत मिली है। जिसकी जांच कराई जाएगी। जांच में धोखाधड़ी होना पाया जाता है, तो संबंधित एनजीओ के खिलाफ विधिवत कार्रवाई की जाएगी।

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करे