सरायपालीः देर रात सरायपाली से से पां आचरोपियो को 25 किलो गांजे के साथ गिरफ्तार किया गया। पांचो आरोपियो से पूछताछ के बाद पता चला है कि, एक व्यक्ति बलौदाबाजार, दो व्यक्ति चांपा और दो व्यक्ति उत्तर प्रदेश के रहने वाले है। आरोपियो पर NDPS के तहत मामला दर्ज कर लिया ल गया है।>>*IBC24 News Channel के WHATSAPP ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां CLICK करें*<<
मामले में कार्यवाही बसना पुलिस ने की है। मार्केट में 25 किलो गांजे की कीमत के बारे में पता करें तो इसकी कीमत 5 लाख रुपये मानी जाती है। शासन ने किसी भी तरह से गांजे इत्यादि की बिक्री पर रोक लगा रखी है। ऐसे में अवैध रुप इसका उपयोग और बिक्री अपराध के दायरे में आता है।
हालाकि पुलिस नें मामला दर्ज करने के बाद कार्यवाही शुरु कर दी है। स्थानीय पुलिस के अलावा, जिला पुलिस इस मामले की कार्यवाही पर जोर पर है। गांजे और किसी भी प्रकार के नशीले पदार्थ के बिक्री पूरी तरह से प्रतिबंधित होने के बावजूद लोग, भरपूर साहस और पराक्रम से इसे किसी भी तरह से खोज निकालते है।
छत्तीसगढ़ में कोविड-19 के 298 नए मामले
12 hours agoबीतने को है सावन.. लेकिन प्यासे रह गए छत्तीसगढ़ के…
13 hours ago