CG: तीन ट्रकों की आपस में भीषण टक्कर, लगी आग, एक ड्राइवर की जलकर दर्दनाक मौत

  •  
  • Publish Date - June 1, 2023 / 09:27 AM IST,
    Updated On - June 1, 2023 / 09:27 AM IST

Horrific road accident in Mahasamund of Chhattisgarh

महासमुंद: प्रदेश में सड़क दुर्घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। हर दिन सड़के खून से लाल हो रही हैं। ताजा मामला महासमुंद का हैं,जहाँ एक भीषण हादसे में एक की मौत जबकि कई अन्य घायल हो गए। (Horrific road accident in Mahasamund of Chhattisgarh) मृतक के शव को बरामद कर लिया गया हैं। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में दाखिल कराया गया हैं।

छत्तीसगढ़ की सियासत में किस्मत अजमाएंगे ये तीन दिग्गज, थाम सकते हैं BJP का दामन, कोई पद्मश्री से सम्मानित तो कोई IAS अफसर

International Day for Child Protection: ‘बच्चों को स्वस्थ, सुपोषित, सुरक्षित जीवन देना हम सभी की जिम्मेदारी’: CM भूपेश बघेल

CG Road Accident News

दरअसल एनएच 53 (NH-53) साकरा थाना क्षेत्र के भगत देवरी गांव के पास खड़ी ट्रक को ओड़िशा की तरफ से आ रही दो ट्रको ने पीछे से ठोकर मार दी। ट्रक में ऑयल होने के चलते ट्रक में भीषण आग आग लग गई। इस हादसे में तीनों ट्रक जलकर खाक हो गया। वहीं चालक संदाम अंसारी की जलने से मौत हो गई और एक चालक गंभीर रुप से घायल है। जिसका पिथौरा अस्पताल में इलाज चल रहा है। (Horrific road accident in Mahasamund of Chhattisgarh) सड़क दुर्घटना से हाईवे जाम हो गया। सांकरा पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मार्ग से जले ट्रक को सड़क किनारे कराया।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें