Mahasamund Crime News: एक लड़की, दो आशिक और एक खौफनाक साजिश! प्रेमिका, एक्स बॉयफ्रेंड और पूरे परिवार ने मिलकर ली जान, मर्डर केस की चौंकाने वाली कहानी
Mahasamund Crime News: एक लड़की, दो आशिक और एक खौफनाक साजिश! प्रेमिका, एक्स बॉयफ्रेंड और पूरे परिवार ने मिलकर ली जान, मर्डर केस की चौंकाने वाली कहानी
Mahasamund Crime News/Image Source: IBC24
- प्यार में पागल आकाश की हत्या,
- एक साल बाद खुला मर्डर का राज़,
- लव ट्राएंगल बना खूनी खेल,
महासमुंद : Mahasamund Crime News: महासमुंद कोतवाली पुलिस ने एक साल पहले घोड़ारी तालाब में मिले शव की गुत्थी सुलझा ली है। पुलिस ने मृतक की महबूबा सहित हत्या के 5 आरोपियों को गिरफ़्तार कर लिया है। दरअसल आकाश सिंह नामक युवक का शव 29 सितंबर 2024 को घोड़ारी के पास एक तालाब में तैरता हुआ मिला था। पुलिस ने शव की पहचान और हत्या के आरोपियों को पकड़ने के लिए जांच शुरू की।
जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि रायपुर के थाना खम्हारडीह में एक युवक की गुमशुदगी का मामला दर्ज है। पुलिस ने रायपुर पुलिस से संपर्क किया तब जाकर युवक की शिनाख्त आकाश के रूप में हुई। इसके बाद पुलिस ने आकाश के कॉल डिटेल्स के आधार पर जांच शुरू की और लवली की जानकारी जुटाई। लवली को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई तो उसने पुलिस को बताया कि उसके पुराने आशिक अभिनव सिंह, उसके पिता अभिलाख सिंह और भाई गौरव व वीरू ने मिलकर आकाश की हत्या की और शव को तालाब में फेंक दिया। आकाश और लवली के बीच प्रेम संबंध था लेकिन लवली पहले से ही अभिनव सिंह के साथ रिश्ते में थी। जब आकाश लवली को लेकर भाग गया तो अभिनव और उसके परिवार ने बदला लेने की ठान ली।
Mahasamund Crime News: 25 सितंबर 2024 को लवली के पिता ने दोनों को अभिनव के घर बुलाया जहाँ आकाश से विवाद हुआ और उन लोगों ने आकाश की हत्या कर दी। फिर लाश को घोड़ारी के तालाब में लाकर फेंक दिया। पुलिस ने आकाश की हत्या में शामिल पाँच आरोपियों लवली सिंह, अभिनव सिंह, अभिलाख सिंह, गौरव और वीरू को गिरफ़्तार कर लिया है। पुलिस ने शव को कब्र से निकालकर परिजनों को सौंप दिया है। इस पूरे मामले में पुलिस ने हत्या, साक्ष्य छुपाने आदि की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ें
- नाबालिक लड़की का इंस्टाग्राम ID किया हैक, फिर अपलोड किए ये वीडियो, वायरल होते ही मच गया बवाल, इन दो युवकों की करतूत से पुलिस भी हैरान
- फोन कर गरबा से युवती को बुलाया, फिर गैराज़ में करने लगा जबरदस्ती, चीख पुकार सुन सोशल मीडिया फ्रेंड फरदीन ख़ान का भीड़ ने कर दिया ये हाल
- वर्दी पहनकर रील बनाना पड़ा महंगा! गोविंदा बनने निकले थे डुप्लीकेट श्याम पांडे, पर वायरल होते ही पुलिस ने की ये बड़ी कार्रवाई

Facebook



