Reported By: Dhananjay Tripathi
,Mahasamund News/Image Source: IBC24
महासमुंद: Mahasamund News: नगरपालिका महासमुंद के नियमित कर्मचारियों ने नवनियुक्त अधिकारी-कर्मचारी संघ छत्तीसगढ़ के बैनर तले आज से अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू कर दी है। करीब 80 कर्मचारी अपनी एक सूत्रीय मांग नियमित वेतन भुगतान को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं।
Read More : नेपाल के एयरपोर्ट में फंसे रायपुर के लोग.. निकले थे कैलाश मानसरोवर की यात्रा पर, हिंसा में अब तक 22 की मौत
Mahasamund News: कर्मचारियों का कहना है कि शासन द्वारा प्रत्येक माह की पहली तारीख को वेतन भुगतान के स्पष्ट निर्देश होने के बावजूद भी तीन-तीन माह तक वेतन नहीं मिल रहा है जिससे उन्हें भारी आर्थिक परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। संघ के अध्यक्ष ने बताया कि जून माह से अब तक वेतन नहीं मिला है जिसके कारण कर्मचारियों को बच्चों की फीस जमा करने बैंक लोन की किस्तें भरने और दैनिक जरूरतों को पूरा करने में कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।
Read More : 8वें वेतनमान में पेंशनर्स हो जायेंगे मालामाल.. 30 हजार से बढ़कर 75000 हो जाएगी बेसिक पेंशन की राशि!..
Mahasamund News: उन्होंने यह भी कहा कि संघ आज प्रशासन को दो दिन का अल्टीमेटम देगा। यदि निर्धारित समयसीमा में वेतन का भुगतान नहीं किया गया तो कर्मचारी क्रमबद्ध रूप से सभी नगरपालिका सेवाओं को बंद करने के लिए विवश होंगे। यह हड़ताल नगर की स्वच्छता, जल आपूर्ति और अन्य बुनियादी सेवाओं पर प्रभाव डाल सकती है। ऐसे में जल्द समाधान की मांग की जा रही है ताकि सामान्य जनजीवन प्रभावित